केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को दी बधाई

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 05, 2021
270


अमेठी: शिक्षक दिवस है इसी के साथ आज अमेठी जिले में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के दौरे का दूसरा दिन भी है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दौरे के दूसरे दिन आज सुबह सर्वप्रथम जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची जहां पर कोविड की संभावित तीसरी लहर खेसारी की तैयारियों के साथ-साथ जिले की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक किया इस दौरान उनके साथ जिले की नोडल अधिकारी मोनिका एस गर्ग समेत  समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी उप जिला अधिकारी मौजूद रहे वहां से निकलने के बाद कलेक्टर सभागार के बाहर खड़े फरियादियों की समस्याओं को सुना इसके उपरांत वहां पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन के साथ आज बैठक हुई । 

इसी के साथ डेंगू से लेकर स्वच्छता अभियान तक हमारा यह संकल्प है कि इन सभी को निगरानी समिति के माध्यम से जनता जनार्दन के पास तक ले जाएं विशेष रुप से बच्चों के संरक्षण के लिए जिलाधिकारी की टीम ने जो तैयारी की है उसकी समीक्षा मेरे द्वारा की गई तथा उसके संदर्भ में मैंने सुझाव भी दिए इसमें प्रमुख विषय यह रहा कि सतत जिला प्रशासन ने बड़े ही परिश्रम के साथ अमेठी को परिवार के नाते संजोकर रखा इसके लिए मैंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को और सभी कोरोना आया अदाओं को अपनी तरफ से आभार व्यक्त किया आज देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में उत्सव मनाया जा रहा है शिक्षक हमारे जीवन में अलग-अलग प्रकार के आशीर्वाद देते कभी परिजनों और माता पिता के रूप में तो कभी कॉलेज अथवा स्कूल के शिक्षकों के रूप में जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। 

आज उस शिक्षक का मैं कोटि-कोटि वंदन करती हूं कलेक्ट्रेट से निकलकर अमेठी सांसद सीधे मनीषी महिला महाविद्यालय पहुंची जहां पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्रा के द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था वहां पर पहुंचते हुई थी उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की इसके उपरांत तमाम सेवानिवृत्त शिक्षकों को माला तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया इस मौके पर उनके साथ अमेठी जिले के प्रकार शिक्षाविद पंडित जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक मौजूद रहे यहां से कार्यक्रम समाप्त होने के तत्काल बाद वह सीधे जायज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया और टीकाकरण को लेकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की तत्पश्चात वहां से निकलकर सीधे राजीव गांधी पैट्रोलियम संस्थान बहादुरपुर पहुंची जहां पर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के साथ-साथ एबीवीपी के कार्यक्रम में सहभागिता की तत्पश्चात वह निगोहा गांव पहुंची जहां पर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा था वहां पर पहुंचकर उन्होंने स्थली निरीक्षण किया इसके बाद वह सीधे तिलोई विधानसभा के रास्ता मऊ स्थित 220 के रेफरल अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम संपादित करते हुए अपना दो दिवसीय अमेठी दौरा समाप्त किया और अमेठी से सीधे वह सड़क मार्ग के द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकल गई


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?