आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में किया मटका फोड़ आंदोलन

By: Izhar
Aug 27, 2021
315

लखनऊ:जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में मटका फोड़ आंदोलन किया। जिला मुख्यालयों में कलेक्ट्रेट कैंपस में मटका फोड़ कर जमकर नारेबाजी की गई। मंत्री महेंद्र सिंह पर सीधे घोटाले का आरोप लगाया गया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये घोटाला एनआरएचएम से भी कई गुना बड़ा महाघोटाला है। इस घोटाले में मुख्यमंत्री के सबसे करीबी जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सीधे सीधे शामिल हैं। मंत्री के ही इशारे पर ब्लैक लिस्टेड कंपनी रश्मि मैटलिक्स को पाइप सप्लाई का हजारों करोड़ का काम दिया गया।

“मंत्री के दबाव में ही मिशन ने बिना एस्टीमेट के ही हजारों करोड़ के टेंडर बांट दिए। कार्यों की गुणवत्ता जांचने के नाम पर कई गुना ज्यादा रेट पर टीपीआई का काम दिया गया। चहेती कंपनियों को काम दिलाने या टेंडर दिलाने में भारी अनियमितता बरती गई कई बार टेंडर कैंसिल किए गए और नियमों से खिलवाड़ किया गया। संजय सिंह ने कहा कि अब तो ये भी सामने आ गया है कि जल जीवन मिशन का काम कराने वाली राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन पंजीकृत सोसायटी भी नहीं है। “संजय सिंह ने कहा कि जब सोसायटी पंजीकृत ही नहीं है तो उसे सरकारी पैसों की बंदरबांट का हक कैसे मिला ये तो सीधे सीधे फ्राड है, उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण की सोसायटी का हजारों करोड़ का काम कराना इस दशक का सबसे बड़ा महाघोटाला है जिसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?