महिला सिपाही की रहमदिली परिवार को टूटने से बचाया हर कोई कर रहा तारीफ

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 18, 2018
509

हरदोई जिले में कोतवाली शहर के निवासी प्रदीप और उसकी पत्नी अंकिता (25) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद सड़क पर आ गया और दोनों में मारपीट हो गई। इस विवाद में अंकिता के सिर में चोट लग गई और लहुलूहान हालत में वह कोतवाली शहर पहुंची, जहां उसने मामले की शिकायत की। कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही निशि सिरोही ने जब अंकिता की हालत देखी तो उसने तुरंत घायल के सिर का ब्लड साफ किया और मरहम लगाया। इसके बाद महिला सिपाही ने पति-पत्नी की बातें सुनी फिर दोनों को समझा-बुझाकर उनके बीच समझौता करा दिया। एक महिला सिपाही की रहमदिली और सूझबूझ के चलते घर का आपसी झगड़ा सड़क पर आने के बाद सुलझ गया और दोनों पति-पत्नी अपने घर को रवाना हो गए। इस तरह महिला सिपाही की सूझबूझ और रहमदिली से एक परिवार टूटने से बच गया। महिला सिपाही की रहमदिली और सूझबूझ का यह वीडियो सामने आने के बाद अब हर कोई उसकी सराहना कर रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?