प्रदेश सुबह 10 बजे की बड़ी ख़बरें

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 20, 2021
175


➡दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में रहे मौजूद , निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद हुए शामिल, संजय निषाद का MLC बनना लगभग तय, बीएल संतोष,सुनील बंसल बैठक में रहे मौजूद, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी शामिल रहे.

➡दिल्ली: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ डीज़ल, पेट्रोल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं , दिल्ली में डीज़ल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता, पेट्रोल 101.84 रुपये,डीज़ल 89.27 रुपये प्रति लीटर , 3 दिन में 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ डीज़ल.

➡दिल्ली: सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं को बैठक में बुलाया, विपक्षी दलों के नेताओं को बैठक में बुलाया, शरद पवार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे शामिल होंगे, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन समेत बड़े नेता शामिल, सभी नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 4 बजे जुड़ेंगे, राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रह सकते हैं.

➡लखनऊ: डाक विभाग रविवार को भी करेगा राखियों की डिलीवरी, रक्षाबंधन के दिन सुबह की पाली में डाकिया बाटेंगे राखी, शनिवार को सुबह 11 बजे डाकिया राखी बांटने निकलेंगे, जीपीओ में राखी के लिए दो स्पेशल काउंटर बनाए गए.

➡हापुड़: , इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत मामला, विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल को किया सील, गढ़ में दो दिन पूर्व हुई थी युवक की मौत.

➡गोरखपुर: गगहा इलाके में कारोबारी से घर 5 लाख की चोरी हुई, इसी क्षेत्र में SSP ने चौपाल लगाई,रात्रि विश्राम किया था, घटना को छिपा रही पुलिस ने बाद में चोरी का केस लिखा, रातभर पुलिस की गश्त और मुस्तैदी की खुली पोल.

➡प्रयागराज: भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का होगा सम्मान, गुरजीत कौर, निशा वारसी का रेल गांव में सम्मान, RPF बैंड के साथ खुली जिप्सी से जाएंगी NCR मुख्यालय, जीएम एनसीआर की हॉकी प्लेयर को करेंगे सम्मानित, रेलवे में ओएसडी के पद पर दी जा सकती है पदोन्नति, एनसीआर जीएम आज प्रमोशन का भी कर सकते हैं ऐलान.

➡अमरोहा: ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से छेड़छाड़, बाइक सवार मनचले ने छात्रा से की छेड़छाड़, छेड़छाड़ करते CCTV में हुआ कैद हुआ मनचला, नगर कोतवाली के मोहल्ला कोट का मामला.

➡गोरखपुर: घर लौट रही युवतियों से छेड़खानी की वारदात, पुलिस ने तहरीर के बाद भी केस दर्ज नहीं किया, सहजनवां में युवतियों से छेड़खानी से भारी आक्रोश, गीडा में भी युवती से छेड़खानी,विरोध करने पर मारपीट.

➡बुलंदशहर: भाई की दहशत से परेशान बहन पहुंची थाने, चाकूबाज भाई के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई, विवाद को लेकर भाई बन रहा जान का दुश्मन, साली के कहने पर हत्या करना चाहता है-बहन, कई बार जानलेवा हमले के बाद कार्रवाई नहीं, अब न्याय के लिए एसएसपी से लगाई गुहार, कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपरकोट का मामला.

➡गोरखपुर: जिले में एक बार फिर अपराध बेकाबू, 10 दिन से हत्या,लूट,डकैती जैसी बड़ी घटनाएं, पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई, गोला में सेक्रेटरी अनीश की निर्मम हत्या की गई, कैंपियरगंज में सर्राफा कारोबारी से लाखों की लूट, 10 अगस्त को बांसगांव में महिला की हत्या हुई, 12 अगस्त को चौरीचौरा में बंधक बनाकर डकैती, 13 अगस्त को रामगढ़ताल में गौतम की हत्या हुई, 14 अगस्त को खोराबार में महिला की निर्मम हत्या, 16 अगस्त को रामगढ़ताल में लाखों की लूट हुई, 16 अगस्त को कौड़ीराम में 20 लाख रंगदारी मांगी.

➡प्रयागराज: , गंगा का ब्रिज एक माह के लिए बंद नहीं होगा, फाफामऊ में गंगा पर बना ब्रिज बंद नहीं होगा, मरम्मत कार्य के लिए किया जाना था बंद, वैकल्पिक मार्ग के ब्रिज बंद होने का हो रहा था विरोध, डीएम ने ब्रिज बंद करने का फैसला टालने की दी जानकारी.

➡बुलंदशहर: स्टाफ और चिकित्सक से अभद्रता,मारपीट, तीमारदारों ने शराब पीकर मचाया उत्पात, भाकियू भानु गुट के बताए जा रहे लोग, नगर इलाके के जिला अस्पताल का मामला.

➡मऊ: प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन, आज 2 बजे आशीर्वाद मैरेज हाल में आयोजन, खीरीकोठा-मधुबन मऊ में कार्यक्रम आयोजन, बसपा रास्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा होंगे शामिल.

➡बांदा: ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मजदूर की मौत से घर में मातम का माहौल, बदौसा थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

➡आगरा: जुलूस निकालना,कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करना पड़ा भारी, धारा 144 लागू होने के बाद भी निकाला था जुलूस, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किए 3 मुकदमे, 2 केस मंटोला में और एक नाई की मंडी में दर्ज हुआ, 60 नामजद और 350 अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं.

➡बाराबंकी: नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात, गांव के युवक ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण को भेजा, बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡रामपुर: शाहबाद की साधन सहकारी समति में तबेला, समति में दर्जनों भैंसों का चल रहा तबेला, साधन सहकारी कार्यालय के कमरों में तबेला, भूसा, उपले समेत,सामान रखकर किया कब्जा, शिकायत पर जिलाधिकारी ने हटवाया कब्जा.

➡अमेठी: स्मृति ईरानी के क्षेत्र के 24 गांव डिजिटल, 26 और गांवों को डिजिटलीकरण का चल रहा काम, 24 गांवों में वाईफाई से लैस किया गया, लोगों को नेटवर्किंग संबंधित सेवाएं मिल, मुसाफिरखाना के 24 गांव वाईफाई से लैस.

➡बाराबंकी: बुजुर्ग महिला के घर पर गुंडों ने किया कब्जा, शिकायत के बाद महिला को नहीं मिल रहा न्याय, बुजुर्ग महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी मिल रही, नगर कोतवाली के मोहम्मदपुर गांव की घटना.

➡सोनभद्र: जनवादी पार्टी के संस्थापक संजय चौहान का दौरा, 11 बजे विजयगढ़ वाटिका में होगा स्वागत कार्यक्रम, 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा, सपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा कार्यक्रम.

➡गोंडा: जल संसाधन मंत्री आज गोंडा में, मंत्री महेंद्र सिंह का 2 जगह कार्यक्रम, साढ़े 10 बजे करनैलगंज पहुचेंगे मंत्री, PWD गेस्ट हाउस से तुलसी स्मारक जाएंगे, BJP  कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, दोपहर ढाई बजे लखनउ के लिए होंगे रवाना.

➡मेरठ: जम्मू-कश्मीर में सेना की टुकड़ी पर आतंकी अटैक, सेना के सूबेदार रामसिंह आतंकी हमले में शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों का हमला, राष्ट्रीय रायफल्स रेजीमेंट में तैनात थे रामसिंह, मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी थे रामसिंह, पिछले 7 सालों से मेरठ में रह रहे थे रामसिंह, राजौरी जिले के कयोंट गांव के जंगलों में हमला। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?