आयुष्मान पखवाड़ा में जनपद में बने 2013 गोल्डन कार्ड

By: Izhar
Aug 18, 2021
194



गाजीपुर : आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चिन्हित लाभार्थी परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है । जनपद में २६ जुलाई से १० अगस्त तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान पखवाड़ा मनाया गया । इसमें खासकर उन पात्र लाभार्थी परिवारों पर विशेष ध्यान दिया गया जिनके किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) नहीं बना है । इस पखवाड़े में जनपद में ८९४  परिवार के २०१३  गोल्डन कार्ड बनाए गए।


आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ एसडी वर्मा ने बताया कि पखवाड़ा से पूर्व जनपद में १५,८७१ परिवार गोल्डन कार्ड से वंचित थे। ऐसे ही परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए जन सेवा केंद्र के वीएलई के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए गए। पखवाड़ा की समाप्ति के पश्चात  ८९४ नए परिवारों के २०१३  गोल्डन कार्ड बनाए गए । योजना के तहत जनपद में 1.57 लाख लक्षित लाभार्थी परिवारों में से ७८७६५  परिवारों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। इस क्रम में अभी तक १९०९४८ लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। इसके साथ ही जनपद में अभी तक १०१६० लोगों ने योजना के तहत नि:शुल्क इलाज करवाया है।

क्या है योजना : 

आयुष्मान भारत योजना देश में कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में सालाना पांच लाख रूपये तक की बीमा कवरेज मुहैया कराती है । यह दुनिया की सबसे बड़ी और पूरी तरह से सरकारी खर्च पर चलने वाली स्वास्थ्य बीमा योजना है । इसमें १ कजर  से ज्यादा कैंसर और दिल की बीमारी जैसी कई गंभीर बीमारियों के लिए प्रदेश के करीब २९०० सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है । जिस पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड है वह छोटी से लेकर बड़ी बीमारियों तक का इलाज अस्पताल में भर्ती होकर करवा सकते हैं । बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन,इलाज व दवा का खर्च इसके तहत कवर होता है ।

अगर कोई व्यक्ति कार्ड बनने से पहले से बीमार है तो भी उसका इलाज इस योजना के अंतर्गत होगा । इन बीमारियों में मैटरनल हेल्थ और सी-सेक्शन या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी,हार्ट बाईपास सर्जरी,न्यूरो सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आंखों की सर्जरी,एमआरआई, सीटी स्कैन,दिल की बीमारी,किडनी,लीवर,डायबीटीज, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना,आंख,नाक,कान और गले से संबंधित बीमारी आदि शामिल हैं । इसके साथ ही अस्पताल में एडमिट होने से पहले व बाद के खर्च भी इस हेल्थ बीमा में कवर किए जा रहे हैं ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?