एक पंत दो काज नगरसेविका दिव्या गायकवाड़ की दोहरी समाजसेवा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 02, 2021
188


By:एस सरोज

नवी मुंबई : वैसे तो भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति अपने - अपने शेत्र में समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। परन्तु नाममात्र लोग ऐसे होते हैं जो जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके।  कार्य सम्राट कहीं जाने वाली वॉर्ड क्र ६४ की पूर्व नगरसेविका दिव्या गायकवाड़ द्वारा मानसून के इस मौसम में ६०० जरूरतमंदों के लिए छतरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में खास बात यह थी कि इन छतरियों को दिव्यांग लोगों द्वारा बनाया गया था खूबसूरत व मजबूती के साथ हाथ से बनी इन छतरियों के लिए सभी लोगों द्वारा श्रीमती गायकवाड़ के कार्य को सराहा गया।  श्रीमती गायकवाड़ व उनके पति पूर्व नगरसेवक वैभव गायकवाड़ द्वारा इन दिव्यांगो को उनका मेहनताना भी अदा किया गया। इसे कहते है ' एक पंत दो काज ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?