बारिश से विद्युत आपूर्ति बाधित उपभोगता परेसान

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 15, 2021
328

 By:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : विगत कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से  विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। जिले के कई क्षेत्रों में  विगत ७२ घंटे में मात्र ८ से १०  घंटे ही आपूर्ति ही मिल पाई है। जिससे लोगों को आवश्यक आवश्यकताओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। विभाग का दावा कोरा साबित हो रहा है। उपभोक्ता मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान हो रहे हैं। लोकल फाल्ट व जर्जर तारों के कारण बिजली गुल हो जा रही है। मंगलवार को पूरे दिन नगर पंचायत मगहर में बिजली आती जाती रही। जिससे कारण लोग परेशान रहे। लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मगहर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपूर्ति बदहाल है।

विभाग के लोग नशे में धुत हो कर कार्य कर रहे हैं। एक लोकल फाल्ट तक नही ठीक करने की स्थिति में है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। मीटर रीडर समय पर बिल न निकाल कर घर बैठे ही अपना कार्य कर रहा है। जिससे लोंगो  को अनेक कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है और सरकार की छवि धुमिल हो रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?