सड़क हादसे में दो की मृत्यु, बिहार के प्रधान न्यायाधीश समेत नौ घायल*

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 15, 2021
397

BY:नवनीत मिश्र


संत कबीर नगर : गोरखपुर -लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डारीडीहा गांव के पास मंगलवार को प्रात: आठ बजे दो कार आपस में टकरा गई। जिसमें अर्टीगा कार के चालक व इसमें सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
   वहीं बिहार में कार्यरत परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश समेत नौ लोग घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां से सभी को गम्भीर हालत देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया।
    प्राप्त विवरण के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के महरूआ थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव के निवासी व किशनगंज (बिहार) के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामसूरत पाण्डेय ५८ वर्ष),  श्रीमती गीता पाण्डेय (५५ वर्ष), गौरव पाण्डेय (3३५वर्ष) व २५ वर्षीय शुभम पाण्डेय (२५ वर्ष) नीले रंग की क्रेटा कार से बिहार जा रहे थे। कार अपने रफ्तार में थी। तो अर्टीगा कार में बिहार के पूर्णिया जिले के थाना अमोल के बेलगच्छी गांव के निवासी मो. कैसर (४५ वर्ष), मो. वाहिद (३० वर्ष), मुनिशा खातून (३५ वर्ष), रोहित (६ वर्ष), साहिल (८ वर्ष), नूरसहना (१५ वर्ष) व मोहित (१० वर्ष) बिहार से पानीपत जा रहे थे। डारीडीहा गांव के पास अर्टीगा कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर पहुंच गई।  जिससे दोनो कारें आपस में टकरा गई और कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
 
सूचना पर पहुंचे कांटे पुलिस चौकी प्रभारी बलराम पाण्डेय हमराही पुलिस कर्मियों के साथ और यूपी ११२ के पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना में अर्टीगा चालक मो. वाहिद व इसमें सवार मुनिशा खातून की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं क्रेटा कार में सवार प्रधान न्यायाधीश,परिवार न्यायालय समेत चार तथा अर्टीगा में सवार ५ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे एंबुलेंस जिला अस्पताल भेज गया जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जबकि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?