महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सरकार से सुलभ श्रीवास्तव के परिवार को मुआवजा देने की मांग किया: हरिनारायण यादव

By: Izhar
Jun 14, 2021
320

गाजीपुर : महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद ईकाई गाजीपुर की एक आपात बैठक हुई। जिसमें पत्रकारों ने  एक शोक सभा करते हुए, दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर शासन प्रशासन के ऊपर आक्रोश भी जाहिर किये। महा ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने  कहा कि पत्रकार एक समाज के आईना होते हैं जो समाज की बुराइयों को आईना दिखाते हैं। जिससे समाज में पत्रकारो को एक पहचान मिलती है।

लेकिन ऐसे पत्रकारों की हत्या करना लोकतंत्र को खतरे में डालने जैसा है। पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने अपने जान माल के खतरे को भांपते हुए। स्थानीय प्रशासन एवं एडीजी प्रयागराज को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका खामियाजा पत्रकार को भुगतना पड़ा। बताया जाता है कि माफियाओं के कोप भाजन का शिकार अक्सर पत्रकारों को होना पड़ता है। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उठाई जांच की मांग सुलभ श्रीवास्तव की मौत पर प्रयागराज जनपद इकाई ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग उठाई है। वही एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने इस पूरे घटना पर जांच करवाने की बात कहे हैं।

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर जनपद अध्यक्ष ने कहा है कि अब समय आ गया है पत्रकार बन्धुओ अपने लेखनी की ताकत सही दिशा में दिख कर सरकार से पत्रकारो की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाय, नही तो ये आपराधिक शक्तियां किसी भी हद तक जा सकती है। और पत्रकार ऐसे ही मरते रहेंगे। वही प्रदेश संगठन मंत्री ने सरकार से मांग किया है कि उचित मुवावजा देते हुए, अब पत्रकारो को सुरक्षा मिलना नितान्त आवश्यक हो गया है, सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।

इस मौके पर महा ग्रापए प्रदेश महामंत्री रविन्द्र नाथ सिंह, उग्रसेन सिंह, अजित विक्रम, बेलाल, रविन्द्र यादव, सत्यानन्द, संतोष वर्मा, सुनील यादव, अरुण, राजू राईनी, कमलेश, गौरी शंकर पांडे ,सतीश जायसवाल ,संजय चौबे,भुवन जयसवाल ,चंद्रकेश साहू,रमेश सोनी, गोपाल पांडे,श्रीप्रकाश पाण्डेय,हसन इकबाल,रमेश यादव, अजीत यादव, कमलेश यादव,अजीत मोदनवाल,सुरेश पाण्डेय,उपेन्द्र कुमार, सहित अन्य लोग जुटे थे।अध्यक्षता राधेश्याम जायसवाल संचालन रमेश सोनी ने की।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?