यूपी में एक लाख युवाओं को मिल सकती है सरकारी नौकरी, योगी सरकार दिसंबर तक भर्ती पूरी करने की तैयारी में

By: Riyazul
Jun 14, 2021
358

लखनऊ : पढ़ाई पूरी कर सरकारी नौकरी का इंतजार कर :रहे युवाओं को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। राज्‍य सरकार ने इस साल युवाओं के रोजगार का लक्ष्‍य तय किया है। योगी सरकार दिसंबर तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है।कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही योगी सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दे दी है। प्रदेश भर में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के साथ राज्‍य सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्‍त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। पिछले चार साल में अलग अलग विभागों में लगभग ४ लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी योगी सरकार का लक्ष्‍य दिसंबर तक प्रदेश में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का है। इसके लिए सभी विभागों को प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिन विभागों में भर्ती प्रक्रिया कोरोना के कारण रुकी हुई थी वहां युद्ध स्‍तर पर कार्य शुरू कर चयनित युवाओं की नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा, पुलिस, स्‍वास्‍थ्‍य, ऊर्जा और आबाकारी विभाग में आने वाले दिनों में सबसे ज्‍यादा नौकरियां मिलने जा रही हैं। योगी सरकार का लक्ष्‍य साल के अंत तक अपने कार्यकाल में ५ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का है।

योगी सरकार में रोजगार की बरसात

राज्‍य सरकार अब तक १ लाख से अधिक महिलाओं की सरकारी नौकरी दे चुकी है, जबकि मनरेगा के जरिये १.५०करोड़ श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। स्टार्ट अप इकाईयों से ५ लाख और औद्योगिक इकाइयों से 3 लाख से अधिक युवाओं को भी रोजगार दिया जा चुका है। ओडीओपी के माध्यम से २५ लाख लोगों को रोज़गार मिला है। ५० लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों से १ करोड़ ८० लाख लोगों को यूपी में रोज़गार मिला है। प्रदेश सरकार की नई उद्योग नीति से ५ लाख से ज़्यादा लोगों को रोज़गार दिया जा चुका है। ४० लाख से अधिक कामगारों/ श्रमिकों की स्किल मैपिंग के बाद रोजगार से जोड़ा गया है।

यूपी में अब तक हुई विभागवार भर्ती का ब्‍योरा

पुलिस विभाग -१३७२५३

बेसिक शिक्षा – १२१०००

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन -२८६२२

यूपी लोक सेवा आयोग – २७१६८

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड -१९९१७

चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण -८५५६

माध्‍यमिक शिक्षा विभाग – १४४३६

यूपीपीसीएल – ६४४६

उच्‍च शिक्षा – ४९८८

चिकित्‍सा शिक्षा विभाग – १११२

सहकारिता विभाग – ७२६

नगर विकास –७००

सिंचाई एवं जल संसाधन-३३०९

अन्य - ८१३२

वित्‍त विभाग –६१४

तकनीकी शिक्षा – ३६५

कृषि - २०५९

आयुष -१०६५

कुल -३८४१९४

विभिन्‍न विभागों में ८६००० पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?