नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव का क्षेत्र मे चर्चा आम

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 05, 2021
444


By: खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : जनपद मुख्यालय से लगभग ३० किलोमीटर पूरब दिशा मे सलेमपुर ,बालापुर,जोगा करिमुद्दिनपुर मार्ग पर स्थित मुर्की आगाद और चक् अब्राहिम के नागरिकों द्वारा उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार महोदय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था कि आराजी नंबर ६०/७६ रकबा ०.०५३० बंजर भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लेने के कारण मुख्य मार्ग का पानी रुक गया है। 

जिसके कारण दलित बस्ती में गंदा पानी जाने के कारण महामारी फैल सकती है और पूर्व प्रधान द्वारा पिछली तारीख पर पट्टा करने की साजिश रची जा रही है। इस प्रार्थना पत्र पर उप जिला अधिकारी महमूदाबाद के आदेश पर अशेष नाथ सिंह एस एच ओ की मौजूदगी पर संदीप श्रीवास्तव नायब तहसीलदार द्वारा इस गांव के प्रसिद्ध समाजवादी नेता और एडवोकेट डॉक्टर श्री नारायण यादव को बुलाकर समस्या के निदान के बारे में डॉक्टर साहब और नायब तहसीलदार में वार्ता करते समय पुलिस प्रशासन द्वारा वातावरण खराब होते होते बचा ।

वातावरण को बचाने की प्रशंसा नायब तहसीलदार द्वारा चारों तरफ हो रही है। इस मर्तबा चारों दिशाओं से राकेश यादव रजिस्टर कांगो द्वारा अपनी देखरेख में लेखपाल राहुल, हनुमान वर्मा,राममुकुट रमेश राय ने चकबंदी के बंदोबस्ती पत्थर से नापी करके बंजर जमीन और सड़क की भूमि के साथ-साथ चकरोड की निशानदेही करके निशानदेही करा दी गईl और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को जमीन खाली करने के लिए कहां गया तो कुछ लोगों द्वारा अपना कब्जा हटाया लेकिन कुछ लोगों द्वारा हिला हवेली करते हुए नजर आए । नायब तहसीलदार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के ठेकेदार द्वारा सड़क पर गिट्टी डलवा कर रास्ता को ठीक कराते हुए भी देखा गया।

देर होने के कारण प्रशासन को वापस होना पड़ा। इस संबंध में ग्राम सभा माढूपुर के प्रधान प्रतिनिधि गोविंद तिवारी ने बताया कि गरीब जनता और पूरे क्षेत्र के लोगों को विगत 2 वर्षों से जो परेशानी हो रही थी अब इस नापी के बाद समस्या का निदान प्रशासन सहयोग जिस तरह आज मिला है। अगर सहयोग मिलता रहेगा। इसका स्थाई हल जल्द से जल्द निकल जाएगा। प्रधान प्रतिनिधि ने पूरे क्षेत्र की जानिब से इस कड़ी धूप में तहसील कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी के साथ जो काम किया गया है ।जनता कभी इसे भूलेंगी नहीं ।

इस अवसर पर काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे। मुख्य रूप से वरिष्ट समाजवादी पार्टी नेता श्रीनारायण यादव,चेत नारायण, मुन्ना यादव,सीताराम,झुललू यादव, नंदू यादव,राम नवीन,राधेश्याम यादव,रामवृक्ष राम,ग्राम प्रधान गोविंद तिवारी प्रतिनिधि ग्राम प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?