विडिओ काफ्रेसिंग के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया

By: Izhar
May 26, 2021
353


दिलदारनगर: स्थानीय तहसील क्षेत्र के बहुअरा गांव के पंचायत भवन के सभागार कक्ष में ग्राम प्रधान नसीमा खातुन पत्नी इरफान खान ने ग्राम पंचायत सदस्य का शपथ पद व गोपनीयता का शपथ  पंचायत विकास अधिकारी अरविंद कुमार राम ने विडिओ काफ्रेसिंग के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। इस कोविड-१९ सक्रमण महामारी को उत्पन्न हुए स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार शपथ ग्रहण के बाद गांव के सरकार का गठन का रास्ता साफ हो गया।सपथ ग्रहण समारोह में गांव की जनता को दूर व विशिष्ट जनों का ना रहना कोविड-१९ संक्रमण महामारी काल के कारण इतिहास के पन्नों पर निश्चित रूप से नया अध्याय जुड़ गया।इस बार शपथ ग्रहण एक अनोखे अंदाज में देखने को मिला।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?