कुर्ला मनपा यल वार्ड में अवैध इमारत बनाने वाले लाखो में बोली लगाने वाले भू माफ़ियायो का है बोल बाला

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 23, 2021
354



मुंबई : मनपा सहायक आयुक्त  मनीष वलुंज ,आवेध  ठेकेदारों गुंडे  के सामने टेक चुके है घुटने क्या ?मुंबई  पोलीस आयुक्त  परमवीर सिंह की तरह यह भी अपने आका को वसूली के देते है करोड़ो का हप्ता।  साकीनाका क़ुर्ला यल वार्ड के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 158 में खुले आम 54 हज़ार  फुट का अवैध धोका दायक बेवसायिक इमारत का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। यह काम की जानकारी मनपा इमारत विभाग के अभियंता और मुकादम है। सोचने की बात हैजहा  पूरा देश मे करोना महामारी का हाहाकार मचा है वंही भू माफिया, छोटे अंडरवर्ड डॉन अपराधी अपने करोड़ो के काले धन को ठिकाने लगाने के लिए अचल सम्पत्तिय रियल स्टेट में अवैध बेवसायिक कामर्सियल इमारते बनाकर इन्वेस्ट कर रहे है। 

सोचने की बात है कि इकोनॉमिक डिपार्टमेंट,NIA को खैरानी रोड साकीनाका में हो रहे अरबो के इन्वेस्ट में कई खबर तक नही है। आप फोटो में देख सकते है कि किस तरह यल वार्ड 158,159,156,162 में धड़ल्ले से मुंब्रा जैसा धोकादायक  निर्माण कोविड19 को मात देते हुए  जोरो में  चल रहा है। ऐसे में आम जनता की हालत ईमानदारी की वजह से बेहद गम्भीर है लेकिन कोविड-19 की लॉटरी में आपराधिक माफ़ियायो का अवैध निर्माण और काले धन को ठिकाने लगाने में लॉटरी लगी हुई है। खैरानी रोड दुर्गा मंदिर के पास तल मंजिल G+2 का बन रहा धोका दायक4500 sqr फुट ऊंचाई 36 फुट की अवैध इमारत महानगर पालिका मुम्बई के नियमो को खुला ठेंगा दिखता है। ऐसे में अगर वार्ड अफसर मनीष वलुंज ऐसे ही कई बन रहे निर्माण पर तोड़क करवाही करते हुए पुलिस में मुकदमा ठेकेदार और इमारत मालिक पर नही करेंगे तो वह भी जनता के बीच मुम्बई पोलीस आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपो के तहत के नजरिये से देखे जाएंगे। क्योंकि 4 करोड़ की कीमत का यह कामर्सियल इमारत मनपा के सिस्टम को ठेंगा दिखता है।जो फर्जी स्टे बनाकर ऐसे ही कई इमारते से करोड़ पति बने है। यह अवैध धोकादायक इमारत साकीनाका पोलीस थाने के महज 300 मीटर पर बन रहा है। इस निर्माण को देखकर समझ मे आता है कि मनपा और सरकारी बाबूओं का गठजोड़ गाला मालिक और ठीकेदार से है। 

आज महाराष्ट्र प्रदेश खासकर मुंबई अपने कानून बेवस्था के कड़े फैसले के लिए जानी जाती है लेकिन  कोविड-19  में जिस तरह यल वार्ड क़ुर्ला पश्चिम में अवैध 30 फुट 40 फुट ऊंचाई वाले इमारतों का अंबार लगा है उससे साफ जाहिर है कि क़ुर्ला यल वार्ड के इमारत विभाग कितना भ्रस्ट है। देखना यह है कि मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल अपने विभाग की वसूली कांड को बचाने के लिए क्या? तस्वीर में दिख रहे है। वंही बेवसायिक इमारतो पर mr&tp  केतहत तोड़क करवाही करते हुए जमीन दोज करके मटेरियल को जप्त करते हुए सभी संबधित लोगो पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कराएंगे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?