जय जवान जय किसान के तहत ब्लॉक स्तरीय किसान चौपाल का किया आयोजन

By: Izhar
Feb 20, 2021
434


सेवराई : स्थानीय तहसील के ब्लॉक भदौरा बस स्टैंड के पास जय जवान जय किसान के तहत ब्लॉक स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सुनील राम जी ने कहा कि जब  इस देश का अन्नदाता सुरक्षित नहीं है उसकी बात नहीं सुनी जाती है। आज किसान का बेटा फफक फफक कर रो रहा है फिर भी क्रूर और निर्दई केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए उनको लाठियां और गोलियों से भूना जा रहा है और उनको आतंकवादी कहा जा रहा इतना तो अंग्रेजी हुकूमत में भी तानाशाही नहीं चलती थी यह सरकार किसान विरोधी है प्रदेश प्रवक्ता एव उत्तर प्रदेश कांग्रेस के समन्वयक प्रभारी बलिया अहमद शमशाद ने ब्लाक के नव नियुक्त न्याय पंचायत के अध्यक्षगण का स्वागत करते हुये कहा कि देश की नौजवान विरोधी दलित एवं छात्र विरोधी है जिसे ना ही रोजगार देना है और ना ही जनता से कोई सरोकार है यह सरकार जिस तरीके से चोर दरवाजे से तीन काले कानून लायी है कांग्रेस पार्टी एव हम कांग्रेस जन तीन कृषि काला कानून का विरोध तब तक करेंगे जब तक यह कानून वापिस ना लिया जाये।

किसान देश का खुद्दार नागरिक हैं गद्दार कहना सरकार को शोभा नही देता इसका करारा जवाब मिलेगा और पंजाब की जनता ने नगर की चुनाव में जवाब दिया भी अब भी वक़्त है प्रधानमंत्री अपने देश के अन्नदाताओं की सुने और कानून रद्द करे आवारा पशुओं से  किसानों का खेत चराया जा रहा है खाद बीज महंगी होती जा रही है बिजली का बिल चौगुना बढ़ रहा है तेल गैस सिलेंडर का दाम प्रतिदिन बढ़ रहा है यह साबित हो रहा है कि भजपा देश हित मे पूरी तरह फेल हो चुकी अब उत्तर के साथ देश मे भी कांग्रेस की सरकार फिर बनवाना है जिससे फिर से देश वाशियो के चेहरे पर खुशहाली आये। पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय ने कहा कि इस भाजपा सरकार से किसी का भी भला होने वाला नहीं है आज गाजीपुर रसड़ा की शुगर मिल बंद है बहादुरगंज का कॉटन मिल बन्द है साथ ही पूर्वांचल के सभी मिले बन्द है या बेच दिगयी जिस कारण रोजगार सृजन नही हो पा रहा है।जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि २०२२ में प्रियंका जी और अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की  सरकार बनना तय है। कार्यक्रम में मुख्य रूप चंद्रिका सिंह जफरुल्ला अंसारी सैफ सिद्दीकी महबूब निशा सुदामा यादव यूसुफ कराटा इमरान खान एव संचालन राकेश सिंह ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?