प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुसार हर हाथ में काम हर जेब में राम देने के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंट एक्सेलेंस का भूमि पूजन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2021
243

बेरोजगारी से रोजगार पर आधारित लघु फिल्म "एक नई दिशा का विमोचन


By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : भारत एक कृषि धान देश है पर ज्यादातर किसान कम जमीन वाले होने की वजह से वह अपने परिवार का संपूर्ण खयाल नहीं कर सकते और अगर कुछ पढ़ लिख कर शहर में नौकरी करने जाते हैं तो उनकी पढ़ाई की शहरों में कोई कीमत नहीं , मतलब की रोजगारी की समस्या देशभर में आग की तरह फैली हुई है। यह दोनों समस्याओं के भीतर हमारे देश के दोनों मुख्य भाग किसान और युवा हैरान है । 


यह दोनों समस्याओं के बीच उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गांव करेला पोस्ट सहेडी में आज एक रोजगारी का विराट स्वरूप देखने को मिला। आज सुबह से गाजीपुर से वाराणसी जाने वाले रोड पर भयंकर जाम मिलता रहा और उसका कारण था।


हर हाथ में काम, हर जेब में दाम" के नारे के साथ युथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के द्वारा एक विशाल स्वरूप में " सेंटर फॉर एक्सेलस का भूमि पूजन देश के चार शंकराचार्य में से एक स्वामी स्वरूपानन्देन्द्र सरस्वती महाराज के कर- कमलों से हुआ। 

आज गाजीपुर जिले के हजारों के युवाओं के युवाओं के चेहरे पर चेहरे पर मुस्कान और हजारों किसानों के चेहरे पर सुकून दिख रहा था। रोजगार संगम के विशिष्ट समारोह में परम आदरणीय विश्र्य वंदनीय श्री शारदा पीठा धीर, श्री श्री श्री स्वरूपानन्देन्द्र सरस्वती महाराज श्री एवं उत्तराधिपति श्री सवात्मानन्द्रेन्द्र महाराज श्री और ३०० से ज्यादा संतो महंतों इस अकाल्पनिय कर्म योग के कार्यक्रम को अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए प्रयागराज काशी और लहुरी काशी से पधारे हुए थे । 


यहां पर सिर्फ संतो के चरणों का ही आगमन नहीं था और उत्तर प्रदेश राज्य के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही , राज्य के स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री माननीय उपेंद्र तिवारी , दिल्ली के सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के कलाकार मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार श्री पवन सिंह एवं राज्य के अनेक माननीय सांसदों विधानसभा विधान परिषद के सदस्य खास रूप से उपस्थित रहे थे। 

कार्यक्रम का स्थल तीन अलग-अलग मंचों से सज्ज था, जिसमें एक मंच शंकराचार्य जी और भोजपुरी कलाकारों के लिए था , दूसरे मंच में अनेक - विध संतों महंतों विराजमान थे और तीसरा मंच राजनीतिक एवं सामाजिक व्यवस्था कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के संस्थापक संजय राय शेरपुरिया ने अपने सत्कार उद्बोधन में इस घटना को एक ऐतिहासिक घटना का दर्जा दिया और सेंटर फॉर एक्सीलेंस एवं उनके द्वारा शुरू किए जाने वाले चारों अलग-अलग रोजगारी के विकल्पों को विस्तृत रूप से लोगों के सामने रखा और आने वाले १ साल में ३० हज़ार  से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया । 

संजय ने कहा कि राज्य में खेती और पशुपालन को अत्यंत वैज्ञानिक और तकनीकी पद्धति द्वारा किसानों को सिखाया जाएगा , जिसके जरिए आने वाले २ साल में किसानों की आय २ से ३ गुना हो जाएगी । यहां पर उन्होंने खास जिक्र किया कि उनके इस प्रोजेक्ट में लंदन और अमेरिका से पढ़े लिखे और देश के सबसे अच्छे कॉलेजों से एमबीए और इंजीनियर बने हुए युवाओं की एक टीम है जो यह सेंटर द्वारा किसानों को अपनी खेती और पशुपालन एवं युवाओं को विविध रोजगारी के प्रकल्पों के बारे में प्रशिक्षण करती रहेगी। 

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गाजीपुर उपरांत बनारस दिल्ली आगरा गुजरात और कई जगहों से खास लोग आए थे ।जो योजनाओं को समझना चाहते थे lगाजीपुर और आसपास के इलाकों के कई गांव से हजारों किसानों एवं युवा भाइयों बहनों को देखा गया ।

भोजपुरिया फिल्म स्टार पवन सिंह और सामने वाले लोगों को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्होंने गीतों की प्रस्तुति के युवाओं को या फाउंडेशन के साथ जुड़ कर आगे बढ़ने का आह्वान की भी किया। 

यह समारोह में परम पूजनीय शंकराचार्य जी ने भी उपस्थित किसानों और युवाओं को संजय जी के इस कर्म योग और ज्ञान यज्ञ में जुड़ जाने का संदेश दिया और कहा कि संजय जी ने आशीर्वाद के साथ अपडेट गांव जिला राज्य और देश का हौसला बढ़ाया है क्योंकि जिस काम के बारे में अब तक सिर्फ सरकार ही सोचती थी वह काम के बारे में आज कोई देश का उद्योगपति और समाजसेवी भी सोच रहा है। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न रोजगार के आयाम के लिए विविध चीजों को प्रदर्शित किया था, जिसके द्वारा देश का युवा अपनी एवं अपने परिवार मुश्किलों को निश्चित रोजगारी के माध्यम से दूर कर सकता हैl

दोपहर को 3:00 बजे तक चले कार्यक्रम में आज और युवाओं को चेहरे पर सुनिश्चित रोजगार पाने की उम्मीद साफ दिख रही थी और हर किसान के चेहरे पर कुछ नया कर दिखाने का जोश दिख रहा था। कार्यक्रम में जो सब के सिवा भी जिले और राज्य के उद्योगपति एनसीसी, स्काउट गाइड के युवा भाइयों और बहनों एवं कुछ नया कर दिखाने की उम्मीद से आए दूसरे हजारों युवाओं के साथ-साथ भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एमएलसी विशाल सिंह चंचल बृजेंद्र राय सच्चिदानंद सिंह डॉ मुकेश सिंह के साथ ही साथ लगभग २५ आचार्य भी मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी तथा एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रखा था आखिर में आयोजक संजय शेरपुरिया और उनकी पत्नी कंचन राय ने उपस्थित तमाम लोगों का आभार भी व्यक्त कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?