कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है कम्यूनल वायरस : रिजवी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 11, 2021
262

BY.KhanAhmadJawaid

रायपुर:  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने देशवासियों को आगाह करते हुये कहा है कि कोरोना वायरस से कहीं ज्यादा नुकसानदेह कम्यूनल वायरस सोच है जो हमारे सेक्यूलर देश में साम्प्रदायिक एवं अलगाववादी दलों एवं संगठनों द्वारा फैलाया जा रहा है। यह अमानवीय एवं अप्रजातांत्रिक सोच एवं प्रयास देश की एकता, अखंडता एवं परम्परागत सौहार्द्र को समाप्त करने के षड़यंत्र का हिस्सा है। साम्प्रदायिक संक्रमण का खतरा देश को गृहयुद्ध एवं पुनः विभाजन की ओर ले जाने का कुत्सित प्रयास है जिसमें षड़यंत्ररत अलगाववादी तत्वों को क्षणिक लाभ तो मिल सकता है परन्तु अन्त में उन्हें निराशा एवं असफलता ही हाथ लगेगी। 

रिजवी ने कहा है कि देशवासियों को समझना होगा कि भाजपा अंग्रेजों की ‘‘फूट डालो और राज करों’’ की नीति की पक्षधर है। उक्त संक्रमणीय सोच को रोकने कड़े कदम उठाना तथा कानून बनाना जरूरी हो गया है। आपसी सौहार्द्र को भड़काकर स्वार्थसिद्ध करने वाले देशद्रोहियों पर अंकुश लगाने सरकार सहित भारत निर्वाचन आयोग को आगे आकर भावनात्मक हिंसा फैलाने वाले जनप्रतिनिधियों को चाहे वह किसी भी दल का हो, उसका निर्वाचित पद समाप्त करते हुए देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। पूरा देश आज कोरोना वायरस से जूझ रहा है, ठीक उसी तरह सभी को कम्यूनल वारस को उखाड़ फेंकना देशवासियों का नैतिक दायित्व हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?