50 हजार का ईनाम मणि अपहरण कांड मे जीला पंचायत भेजे गये जेल

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2018
545

देवरिया दस करोड़ की जमीन के बैनामा के लिए दीपक मणि के अपहरण कांड के मुख्य आरोपित और 50 हजार रुपये के इनामी देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव को महाराजगंज के ठूठीबारी से देवरिया की स्वाट टीम ने दबोच लिया। रविवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। जिला पंचायत अध्यक्ष पर आइजी द्वारा घोषित पचास हजार रुपये के घोषित इनाम की राशि एसपी ने स्वाट टीम को देने की घोषणा की है। पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक रोहन पी.कनय ने कहा कि 20 मार्च को देवरिया खास निवासी दीपक मणि का अपहरण कर 17 अप्रैल को उसके दस करोड़ की जमीन का बैनामा करा लिया गया। घटना का दो मई को पर्दाफाश करते हुए दीपक मणि को पुलिस ने मुक्त करा लिया लेकिन, तभी से मुख्य आरोपित जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम के साथ ही चार टीमें लगाई गई और उसका लोकेशन नेपाल के नवल परासी जनपद के देउरवा स्थित रवींद्र यादव के यहां मिलने लगा, जिसके बाद स्वाट टीम प्रभारी अनिल यादव अपनी टीम के साथ जम गए लेकिन, दो देशों का मामला होने के चलते गिरफ्तारी नेपाल में संभव नहीं थी और पुलिस टीम लगातार डेरा डाले हुई थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?