१९८४ से आज तक न्याय नहीं मिला पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 03, 2020
350

 By.जावेद बिन अली 

भोपाल :मध्य प्रदेश के शहर भोपाल सन १९८४ मैं पूरी दुनिया में मशहूर हो गया! क्योंकि भोपाल गैस कांड में इतनी संख्या में लोग एक साथ मरे थे! जिसका आज तक उसका असर हैl इस संबंध में छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी से जब पूछा गया तो उन्होंने साफ लफ्जो में कहा की भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को आज भी 35 साल बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है l

उन्होंने यह भी कहा कि आज भी भोपाल में सामाजिक संस्थाएं न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत हैंl उनको मैं बधाई देता हूं lसाथ ही उन तमाम पीड़ितों को जो मृत्यु प्राप्त कर चुके हैं उनको श्रद्धांजलि उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और इस आशा के साथ की प्रदेश और केंद्र की सरकार तमाम पीड़ितों को जिनके मामले प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं lउनको तत्काल न्याय दिलाएगी lसाथी यहां पर गैस पीड़ितों के स्वास्थ्य के लिए जो भोपाल गैस राहत मेमोरियल हॉस्पिटल में बनाया गया lवहां पूरी तरह से डॉक्टरों का अभाव है lवहां पर बहुत से संसाधनों का अभाव हैl उसको भी केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार को हर तरह से पूरा करेगी l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?