लोकतंत्र को कलंकित करने वाले दल बदलुओं को सबक सिखाएं - इकबाल अहमद रिजवी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 28, 2020
459

By : जावेद बिन अली 

छत्तीसगढ़ रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने जागरूक मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा है कि आगामी ३ नवम्बर को देश भर में बड़ी संख्या में उपचुनाव तथा बिहार में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने जा रहे हैं। इन चुनावों में मतदाताओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हैं तथा उन्हें ऐसे दल के प्रतिनिधि को चुनना है जो देश की एकता, अखंडता एवं सौहार्द्र की अलख जगाकर स्वार्थी दल बदलुओं को सिरे से नकारने की प्रतिज्ञा लेते हुए सेक्यूलर दल के नुमाईन्दों को ही चुने तथा छल, चीटिंग एवं विश्वासघाती दल बदलुओं को खारिज करें क्योंकि दल बदलुओं ने अपने दल एवं क्षेत्र विशेष के मतदाताओं को स्वार्थ सिद्धी के लिए धोखा देकर भा.द.सं. की धारा ४१७ एवं ४२० का अमानवीय अपराधिक कृत्य किया है।

खासतौर से मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिरा कर दल बदलुओं ने अक्षम्य कृत्य किया है जिन्हें परास्त कर सबक सिखाना दल बदलुओं के क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं का नैतिक दायित्व है। रिजवी ने कहा है कि विश्वासघाती दल बदलुओं को परास्त करके ही लोकतंत्र की मूल भावना की रक्षा की जा सकती है तथा भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं एवं पराजित प्रत्याशियों को दल बदलुओं को परास्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए भाजपा सहित अपनी भावी दावेदारी को भी दल बदलुओं को परास्त करके ही सुरक्षित रखा जा सकता है अन्यथा उन्हें हमेशा के लिए अपनी दावेदारी से हाथ धोना पड़ेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?