रोडवेज की बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर,परिचालक की मौत व दो यात्री घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 11, 2020
303

सिकरारा चौराहे पर लोगों को लघुशंका कराने के लिए चालक द्वारा रोकी गई थी बस

By: शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के सिकरारा चौराहे पर आज बीती रात 1 बजे के करीब सड़क के किनारे खड़ी एक रोडवेज बस में पीछे की तरफ से एक खाली ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान बस में सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि बस परिचालक की मौत हो गई।

घटना के विषय में बताया जाता है कि आज बीती रात एक बजे जीरो रोड डिपो की एक बस गोरखपुर से सवारी भरकर प्रयागराज को जा रही थी। जो कि रास्ते में सिकरारा चौराहे पर चालक द्वारा लोगों को लघुशंका कराने के लिए सड़क के किनारे खड़ी की गई थी। जिसमें से कुछ लोग लघुशंका के लिए चले गए और कुछ लोग चाय-पानी करने लगे।इधर बस परिचालक शौच से निवृत्त होकर बस के पास पहुंचा ही था कि तभी जौनपुर की तरफ से मछलीशहर की तरफ को जा रही एक तेज रफ्तार खाली ट्रक अनियंत्रित होकर बस के पिछले हिस्से में जा भिड़ी और इस दौरान बस के पास खड़े परिचालक सर्वेश कुमार श्रीवास्तव (45) निवासी तेलियरगंज,प्रयागराज की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि चालक विजय केतकी त्रिपाठी घायल हो गए, इसके अलावा बस में सवार यात्री रनिया देवी (45) निवासी सतना, मध्यप्रदेश तथा उसका डेढ़ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। भिड़ंत के बाद बस का पिछला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और बस बीस फुट आगे को बढ़ते हुए नाले पर जा रुकी, इस घटना के बाद रात्रि में ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।जानकारी के अनुसार बस में कुल 50 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि घटना के समय बस में तीन -चार लोग ही बैठे थे, बाकी के लोग बस से नीचे लघुशंका व चाय-पान आदि करने हेतु उतरे थे। मौके वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय सिकरारा पुलिस पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?