ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की मजलिसे आमिला का चुनाव पूरा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2020
376


BY.जावेद बिन अली 

 प्रयागराज  : ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की मजलिसे अमिला के चुनाव में प्रोफेसर मुश्ताक अहमद को लगातर तीसरी बार अध्यक्ष एवं चौथी बार डा ० सैयद अहमद ख़ान को महा सचिव ,इलाहाबाद से हकीम रेशादुल इस्लाम को यू.पी. फारमेसी विंग का अध्यक्ष एवं डा ० मो ० राशिद को सचिव चुने जाने पर आज हकीम जिया एडवान्समेंट वेलफेयर सोसायटी का जलसए तहनियत अलशिफा हास्पिटल , दरियाबाद , इलाहाबाद में आयोजित हुआl जिसकी अध्यक्षता डा ० तारिक उमर सिद्दीकी ने कियाl 

इस जलसे से संबोधन करते हुए इरफान नजफ अलीमी संपादक "आला नवाए तिब्ब व सेहत" ने की । जलसा में हकीम इरफान नजफ अलीमी ने चुने गए पूरे तिब्ब यूनानी के राष्ट्रीय और प्रदेशीय ओहदेदारों को बधाई एवं उनके लिए अपनी नेक ख्वाहिशों का इजहार किया । उन्होंने कहा कि ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस एक तंजीम ही नहीं बल्कि यह एक साहित्यिक और तिब्बी संस्था हैl जो समय समय पर तिब्ब यूनानी के विकास और फैलाओ के लिए कदम उठाता रहता है और अपनी बात भारत सरकार तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं नहीं छोड़ताl 

डा ० तारिक साहब ने कहा इन नये चुने हुए इलाहाबाद के दोनो हज़रात से बहुत उम्मीद है और यह लोग आगे चल कर उ ० प्र ० से सम्बन्धित जो भी तिब्ब यूनानी , तिब्ब यूनानी की दवाईयों का उत्पादन करने वाली कम्पनियों और फारमेसियों में जो भी कमी और खामी पाई जाती है lउसे दूर करने का प्रयास करेंगे और यूनानी दवाईयों और यूनानी किताबों को आम जनता के बीच कम से कम कीमत में लाने और प्रचारित करने का प्रयास करेंगे । दूसरी अहम बात उन्होंने कहा कि यूनानी कम्पनियों में बहुत सी दवाईयों के दाम में बहुत फर्क हैl जैसे कि जवारिश जालन्यूस किसी कम्पनी का ₹200 में तो किसी का ₹400 है । इससे आम जनता के बीच तिब्ब यूनानी के लिए गलत धारणा उत्पन्न होती हैl इसको दूर किया जायेगा ।

जलसे में फारमेसी विंग के चुने गए अध्यक्ष हकीम रेशादुल इस्लाम ने कहा कि इलाहाबाद नगर निगम मैं यूनानी की पांच डिस्पेन्सरी थीं जो करीब करीब सभी बन्द हो चुकी हैं । इसको खुलवाने के लिए जल्द ही प्रदेश स्तर पर एक मुहिम चलाई जायेगी । 

इस जलसे में इलाहाबाद के यूनानी हल्कों के मुख्य डाक्टरों मैं डॉक्टर मुंहबिल्ला ,डॉक्टर अनवार, हकीम याकूब ,हकीम मोहिउद्दीन, हकीम जुबेर, हकीम नुमान ,डॉ एजाज, डॉक्टर शूजाउद्दीन, डॉक्टर बिलाल अहमद ,डॉ मुमताज अहमद ,मुख्य रूप से शिरकत की और मजलिसे आमिला के चुनाव पर खुशी प्रकट करते हुए तमाम ओहदेदारों को बधाई दी । इस जलसे कि संचालन डॉ तारिक ने कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?