सडक कि बदहाली को लेकर कर निकाला गई पथयात्रा

By: Izhar
Sep 23, 2020
433


सेवराई : तहसील क्षेत्र के जर्जर सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अहमद शमशाद खान के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने क्षेत्र के चितरकोनी से सेवराई तहसील मुख्यालय तक 18 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर विभिन्न सूत्री मांगों के तहत उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार घनश्याम को पत्रक सौंपा।

गौरतलब हो कि प्रदेश में योगी शासन के बाद क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अभी भी क्षेत्र की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं। तहसील क्षेत्र के चित्रकोनी दिलदारनगर मार्ग, रक्सहा बायपास मार्ग, दिलदारनगर भदौरा मुख्य मार्ग, दिलदारनगर रेलवे स्टेशन वायरलेस मोड, गोड़सरा कैथी मार्ग अति जर्जर होने से दुर्घटना होती रहती हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अहमद शमशाद खान के नेतृत्व में 5 कांग्रेसीजनों द्वारा चित्रकोनी से सेवराई तहसील मुख्यालय की 18 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर तहसीलदार घनश्याम को पत्रक सौंपा गया।


पदयात्रा के दौरान सरैला चट्टी पर भदौरा बसस्टैंड  उसिया यूनियन बैंक चौराहा, वायलेस मोड़ पर माल्यार्पण कर लोगो ने स्वागत सम्मान किया। अहमद शमसाद ने कहाकि जब राज्य में गैर कांग्रेसी सरकार परिवारवाद को लेकर सत्ता में आई आज राज्य में सिर्फ जाती महजब व परिवार की लड़ाई लड़ रही है। पूर्व की सरकार हो या वर्तमान की सरकार पैसा पावर पार्टी की राजनीति की है उसे याद ही नही रहा कि सड़क स्वास्थ सुरक्षा शिक्षा भी जनता को देना है।वर्तमान सरकार जून तक गड्डा भरने का प्रण लिया था लेकिन वो भी हवाहवाई ही निकला।


महिलाओं पर जुल्म प्रतिदिन सरकार चुप है छात्रों को रोजगार नही सरकार चुप  प्रतिदिन सरकार चुप हद तो ये है कि अब किसान यानी अन्नदाता को जाजियाकर भी देना होगा। देश व राज्य की जनता अब चुप नही बैठेगी आने वाले दौर में इसका जवाब मिलेगा हमारी मांग है तत्काल प्रभाव से क्षेत्र जमानियां की जर्जर सड़क का निर्माण हो। मो खुर्शीद खान प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ने कहाकि क्षेत्र की बदहाल सड़कों से आम जनमानस त्रस्त हैं। लोगों को आवागमन करनेेे में काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही हैं।

हमें पद यात्रा के दौरान भी खेतों की पगडंडियोंं से होकर गुजरना पड़ा है। इस पदयात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष यूसुफ खान एव ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस नाजीर हुसैन, मो शकील खान मानवाधिकार अध्यक्ष सेवराई, विनोद सिंह लोग प्रमुख रूप से रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?