अनधिकृत रिक्शा स्टैंड को हटाने की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2020
309

संवाददाता. सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : घनसोली के दत्त नगर में अनधिकृत तौर पर बने चालक - मालक संघटना रिक्शा स्टैंड को हटाने की मांग अस्थानिक लोगों द्वारा की गई है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक घटना के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि यहां आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है। परंतु अस्थानिक पुलिस द्वारा इसे नजर अंदाज कर दिया जाता है। इस संदर्भ में एक  अस्थानिक युवक द्वारा रबाले पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनमोल रामचरण सिह नामक इस युवक का आरोप है कि आवेध रिक्शा स्टैंड के अध्यक्ष सागर सिंह ने उससे मारपीट करके जबरन उसका मोबाइल छीन लिया।

मारपीट में अनमोल का दांत भी टूट गया है। अनमोल का आरोप है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने सागर सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । बल्कि एक अस्थानिक नेता के रशूख से उसे छोड़ दिया गया । भुक्तभोगी अनमोल ने इस संदर्भ में एक पत्र घानसोली के मनपा वॉर्ड अधिकारी को भी दिया है। जिसमे उसने कहा है कि यह रिक्शा स्टैंड पूरी तरह से अनधिकृत है। यहां आए दिन मनचले युवक किसी न किसी से मारपीट तथा शराब पीकर राह चलती युवतियों से छेड़छाड़ व अशलील भाषा का प्रयोग करते रहते हैं। अनमोल ने वॉर्ड अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द इस अनधिकृत रिक्शा स्टैंड को यहां से हटाया जाए।ताकि कोई बड़ी घटना न हो । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?