मोदी के जन्मदिन पर युवाओं ने बेरोजगार दिवस तो किसानों ने पुतला फूका

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 17, 2020
188

 by : खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : भारतीय इतिहास का यह विडंबना हैl इसी भारत में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिन को शिक्षक दिवस एवं बाल दिवस के रूप में पूरा संसार मनाता है। और आज हमारे देश के युवाओं के सबसे अधिक प्रेमी प्रधानमंत्री का जन्म दिवस को युवा रोजगार दिवस के नाम से पूरे भारत में मना रहा हैl क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री बनने से पहले युवाओं को ऐसा सुनहरा सपना दिखाया था। जिससे चारों तरफ युवा गदगद रहते थे lलेकिन नौकरी नहीं मिली और नौकरी जो है उसे जाते हुए देख रहे हैं lसबसे अधिक आज युवाओं को मलाल है।

इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा के कार्यकर्ताओ ने बेरोजगार दिवस तथा किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीन किसान विरोधी अध्यादेशो को निरस्त करने की माॅग उठाते हुए भदौरा बाजार मे मोदी का पुतला फूका lवही गाजीपुर कार्यालय पर छात्र,युवा संगठन,ने मोदी योगी जुमलाबाजी बंद करो,रोजगार का प्रबंध करो ,५ साल संबिदा पर नौकरी का योगी सरकार नाटक बंद करो,सरकारी रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया चालू करों,रोजगार नही तो सरकार नही आदि नारों के साथ पुलिस की घेरेबंदी हाउस अरेस्ट के बीच आवाज उठाई !

युवाओ के इस प्रतिवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी ने पूर्ववती सरकारो के सारे रिकार्ड तोड़ दिया है देश मे युवा डीग्री लेकर घूम रहे है क्यों मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने के सवाल पर वादाखिलाफी किया है देश में ४० लाख सरकारी पद खाली पडे़ है लेकिन भर्ती प्रकिया तत्काल शुरू करने के बजाय नीजीकरण को बढा़वा देकर रोजगार खत्म कर तीस करोड़ युवाओं को बेरोजगारी बनाने का काम किया है उन्होने सरकारी पदों मे तत्काल भर्ती शुरू कर नौकरी देने की माॅग के साथ युवाओ को सम्मानजनक रोजगार देने नही ,दस हजार रूपये गुजारा भत्ता देने की माॅग उठाई ।

आइसा नेता आलोक कुमार रोहित ने कहा कि युवाओ को रोजगार मुहैया कराने के बजाय रोजगार खत्म कर रही है तथा शिक्षा का बजारीकरण करके गरीब के बच्चों पढा़ई करने से रोक रही है आनलाइन पढा़ई से गरीब का बेटा अब उच्च शिक्षा की बात तो छोड़ दिजिए प्राइमरी से भी बंचित हो जायेगा बिना सोचे लगाये गये लाकडाउन ने गरीबों की कमरतोड़ दिया है एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की माॅग उठाई ताकि गरीब का बेटा भी पढा़ई कर सके

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों से खेत खेती किसानी भयानक संकट मे है किसान आत्महत्या कर रहे है ऐसे समय में तीन किसान विरोधी अध्यादेश लाकर मोदी सरकार ने किसानो के उपर एक और संकट का पहाड़लाद दिया हैउन्होने तीनों अध्यादेशो को तुरन्त रदद करने की माॅग उठाई  कार्यक्रम को योगेन्द्र भारती ,जानदेव ,अमरनाथ पासवान , सोनू कनौजियां ,ने सम्बोधित कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?