ट्रेनिंग सेंटर में छात्राओं पर धर्म परिवर्तन का दबाव एसपी देहात ने दीया जाच आदेश

By: Rajesh
May 21, 2018
538

अलीगढ़। कोतवाली अतरौली क्षेत्र में कौशल विकास योजना के अंतर्गत खोले गए ट्रेनिंग सेंटर में छात्राओं पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत पीड़ित छात्राओं ने एसपी देहात से की है। अतरौली में रानी अवंतीबाई चौराहे के पास कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक सेंटर में छात्राओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाता है। पिछले दिनों कोर्स के लिए एडमिशन हो गए तो आस-पास के गांव की दर्जनों छात्राएं पहुंची। आरोप है कि उन्हें बमुश्किल 10 दिन ही हुए थे कि उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मना करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसको लेकर सोमवार को दर्जनभर छात्राएं एसएसपी कार्यालय आ गई। यहां उन्होंने एसपी देहात से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। छात्राओं का कहना है ट्रेनिंग सेंटर में खाना अच्छा नही दिया जाता है। शिकायत करने पर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है उनका यह भी आरोप है कि सेंटर का एक अधिकारी उन पर कमेंट कसता है। एसपी देहात ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Rajesh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?