मरवाही जोगी परिवार का अभेद्य गढ़ : इकबाल अहमद रिजवी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 13, 2020
203

By: जावेद बिन अली 

छत्तीसगढ़ रायपुर:  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने मरवाही चुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा की उठापठक एवं तरह-तरह से वहां के मतदाताओं को रिझाने की कवायद दोनों के लिए समय की एवं पैसों की बर्बादी ही सिद्ध होने वाली है। जोगीसार जो स्व. अजीत जोगी की जन्मस्थली है को कांग्रेस गोद लेना चाह रही है। उससे पहले यह तो पता कर लें कि वहां की जनता एवं मतदाता की मंशा क्या है? मरवाही जोगी परिवार का पर्याय है। मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस व भाजपा की पराजय उन दोनों का मुकद्दर बन चुकी है। भाजपा व कांग्रेस चाहे जितना हाथ-पैर मार ले, जीत अमित जोगी की ही होना तय है।

रिजवी ने कांग्रेस व भाजपा को नेक सलाह देते हुए कहा है कि दोनों पार्टियाँ स्व. अजीत जोगी के प्रति सम्मान स्वरूप अपने प्रत्याशी खड़ा न करे। यह प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि सिद्ध होगी तथा दोनों दल बंधी मुठ्ठी लाख की कहावत का अनुसरण करे और अपनी बची-खुची साख को मरवाही में दांव पर न लगाएं जो दोनों दलों की सेहत के लिए लाभकारी है। भाजपा व कांग्रेस इस उप चुनाव में खर्च होने वाली करोड़ों की राशि को प्रदेश में फैल रहे बेकाबू कोरोना से संक्रमित लोगों पर खर्च कर एक अकल्पनीय पहल प्रस्तुत करें जो उचित एवं सामयिक भी है। ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?