हेरिटेज हीरो के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए कुँअर नसीम रज़ा ख़ाँ

By: Izhar
Sep 11, 2020
545

ग़ाज़ीपुर के बने नेशनल हेरिटेज हीरो 

राष्ट्रीय धरोहर संग्रह के लिए हेरिटेज हीरो हुए विरासत के संरक्षक सम्मान से हुये सम्मानित 

दिलदारनगर : इंदौर की राष्ट्रीय मुद्रा परिषद द्वारा गुरुवार को विरासत के संरक्षक (हेरिटेज हीरो) का राष्ट्रीय सम्मान कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ को दिया गया। इस सम्मान से इतिहासकारो ,साहित्यकारों सहित प्रबुद्ध जनों में हर्ष व्याप्त है।

राष्ट्रीय मुद्रा परिषद द्वारा बीते अगस्त माह में 'ऑन लाइन संग्रहालय शो' का आयोजन किया गया था जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से संग्रहकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। उसमें अल दीनदार शम्सी म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के संरक्षक एवं संग्रहकर्ता कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ ने भी भाग लेकर म्यूज़ियम द्वारा विभिन्न प्रकार के ऐतिहासिक धरोहरों की झलकियां लगभग 400 चित्रों द्वारा पेेश कर जिसमें संग्रहालय हेतु पुरातात्विक अवशेषों, पाण्डुलिपियों एवं शाही दस्तावेज़ों, प्राचीन सिक्कों तथा नोटों, 786 अंकित समानों, प्राचीन एवं सन् अंकित ईंटों, देशी-विदेशी डाक टिकटों, शादी एवं अन्य निमंत्रण पत्रों, पुस्तकालय हेतु पुस्तकें व क्षेत्रीय कहावतों एवं मुहावरों का संग्रह पेश किया। इसके अलावा दिलदारनगर, परगना ज़मानियां के जागीरदार राजा मुहम्मद दीनदार ख़ाँ उर्फ कुँअर नवल सिंह की 400 वर्ष पुरानी पारिवारिक वंशावली का संकलन एवं विमोचन संग्रह, 1910 से 2020 तक का संस्था 'अन्जुमन इस्लाह मुस्लिम राजपूत कमसार-व-बार ग़ाज़ीपुर' का एलबम संग्रह, "अखबारों की नज़र में ग़ाज़ीपुर का इतिहास" (1000 अखबार के कतरन से तैयार एलबम संग्रह), हिन्दी फिल्मों एवं भोजपुरी सिनेमा के पितामह कलाकार, नज़ीर हुसैन ख़ाँ साहब की जीवन पर आधारित एलबम संग्रह आदि सम्मिलित हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?