शहीद मुफ्ती नौशाद रिजवीहर को हर जगह श्रद्धांजलि दी गई

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 06, 2020
290

by: खान अहमद जावेद 

गाजीपुर :  गाजीपुर के इतिहास में मुफ्ती नौशाद रिजवी की मौत को हमेशा याद किया जाएगा lक्योंकि इस कम उमरी में उन्होंने जो रुतबा अपना हासिल किया था lकम लोगों को हाशिल होता हैl

उनकी आत्मा की शांति के लिए अंजुमन फैजाने रजा दिलदारनगर की जानिब से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मौलाना मोहम्मद रियाज हुसैन कादरी शमशी के नेतृत्व में आयोजित किया गया lइस अवसर पर मौलाना मोहम्मद रियाज हुसैन कादरी ने कहां की 2020 का जनपद गाजीपुर के लिए सबसे बड़ी घटना है lक्योंकि कुरानशरीफ को एक बैठक में पूरी किताब को जवानी सुनाने वाला अब कोई नहीं हैl ऐसे हाफिज बहुत कम मिलते हैंl यह खुशनसीबी कम लोगों को मिलती हैl 

ताजपुरकुर्रा के खानकाह बदरिया में भी सूफी सलाउद्दीन खान बदरुल कादरी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l सूफी सलाउद्दीन का कहना था lमौत तो बर हक है lलेकिन इस कम उमरी में उभरता हुआ सितारा इतनी जल्दी हम से ओझल हो जाएगा किसी को उम्मीद नहीं थीl इस अवसर पर सूफी गुलाम मोहिउद्दीन मोहम्मद इमामुद्दीन मिस्बाही हाफिज आस मोहम्मद हाफिज मनोवर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l

मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुरकी खुर्द में भी अली अहमद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में श्रद्धांजलि देते हुए प्रिंसिपल राजदा खातून ने कहा कि शहीद मुफ्ती नौशाद रिजवी के कारनामे को लोग ता कियामत क्यामत याद करते रहेंगेl ऐसी जिंदगी कम लोगों को मिलती हैl इस अवसर पर अदनान रजा, नाजिम रजा ,मोहम्मद अली खान, नुरुल हक् खान ,मोहम्मद अल्ताफ मुख्य रूप से उपस्थित थे!l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?