सूबे में उर्वरक की कालाबाजारी से किसानों को भारी दिक्कत- नफीस अनवर

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 26, 2020
300


by : जफर एकबाल

प्रयागराज : प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने उर्वरक की कालाबाजारी और किल्लत को लेकर किसानों की भारी दिक्कत के मामले पर आज सदर तहसील पर प्रदर्शन कर विरोध जताया पार्टी जन अप्रान्ह १२ बजे योगी सरकार विरोधी नारे लगाते तहसील कार्यालय पहुचे और किसानों की परेशानी पर आक्रोश दर्ज कराया। इस मौके पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष नफीस अनवर एवं श्रीश चंद्र दुबे ने कहा कि धान की फसल के लिये यूरिया न मिली तो इससे फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना तय है । आरोप लगाया कि कालाबाजारी होने के कारण सहकारी समितियों में उर्वरक की कमी से किसानों के बीच संकट पैदा हो गया है ।

मामले में चालबाजी का आरोप लगाते कहा कि सरकार को भरपुर मात्रा में किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की व्यवस्था करानी चाहिये।नफीस अनवर,श्रीश चंद्र दुबे, डॉ पुनम सिंह पटेल राकेश श्रीवास्तव एवं अरशद अली अनिल श्रीवास्तव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया । राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय एवं काँग्रेस नेता फ़ुजैज हाशमी,  ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा जिन्होनें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । सिद्दीक़ी ,प्रदीप नारायण द्विवेदी ,अभिषेक पांडेय,अभिन्न वार्ष्णेय,मो॰ असलम, विनय पाण्डेय, जावेद उर्फी, रितेश कुमार ,सिब्तैन बबलू, इशरत चांद, दीप चंद्र शर्मा,हरि चरण यादव,इरशाद उल्ला,अनुपम विश्वकरमा,इरफानुल हक़,प्रवीण मालवीय, अनुराधा सिंह, मो॰ हसीन,सुश्मिता यादव,कैफ वरसी,सुरेन्द्र कुशवाहा, मो0सरताज, अभिषेक पाण्डेय,शकील अहमद,रंजना कुशवाहा,मो॰साबिर, फैज इलाहाबादी,मो॰ जावेद आदि थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?