रोहित श्रीवास्तव की अचानक मौत से पूरे नगर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2020
483

by: sakir ansari

मुग़लसराय : मुग़लसराय स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री पार्क में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के तत्वधान में रोहित श्रीवास्तव की अचानक मौत से पूरे नगर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। आज शुक्रवार को सुबह १० बजे लाल बहादुर शास्त्री पार्क में दो मिनट का शांति मौन रखा गया।

उसे क्रम में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिलाअध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि पत्रकारो के साथ आयेदिन अत्याचार हो रहा है। ऐसे उत्तर प्रदेश में कई मामले आ रहे है। पत्रकारो के साथ अत्याचार , शोषण, मारपीट की घटना घट रही है।पत्रकारो ने नारा लगाया कि अब हम अत्यचार नही सहेंगे, जम कर विरोध करेंगे नही हो सका तो विरोध करेंगे, रोहित श्रीवास्तव एक तेजतर्रार पत्रकार था। थाना सिगरा में लिखित तहरीर दी गई थी की रोहित कुछ दिनों से गायब हैं लेकिन प्रशासन कहीं न कहीं नाकामी देखने को मिल रही है आए दिन पत्रकारों के साथ अत्याचार व शोषण व मारपीट की घटना घटित हो रही है आज उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं है। सरकार इस पर कोई कड़ी ठोस कदम नहीं उठा रही है आखिर क्यों अधिकारी से लेकर शासन प्रदेश के अधिकारी मौन बने हुए हैं। पत्रकार अपना जान जोखिम में डालकर खबरो को कवरेज कर प्रकाशित करता है और समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है।

पत्रकारों के साथ घटनाएं घटित हो रही है अगर घटनाएं जल्द से जल्द नहीं रोका गया तो पत्रकार एकता बनाकर इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे निंदनीय है। सभी भारतीय मीडिया के फाउंडेशन के सभी पदधिकारी मिलकर उच्च अधिकारी को लिखित अवगत कराएंगे और जांच की माग करंगे, जल्द से जल्द इसका खुलाशा किया जाए अगर प्रशासन अपनी नाकामी दिखाती है तो हम लोग रोड पर उतरने को तैयार होंगे सभी पत्रकार भाई एकता बनाकर रहेंगे 

भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल चन्दौली तलवार सिंह मंडल उपाध्यक्ष विथ यू श्याम कुमार यादव अमित कुमार सिंह डिप्टी चेयरमैन कल्लू चौरसिया संजय कुमार सिंह संजय शर्मा आनंद कुमार शाकिर अंसारी , मनमोहन कुमार उपस्थित थे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?