डॉ. कफ़ील की रिहाई को लेकर कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान : अरशद अली

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 24, 2020
232

ब्यूरो : प्रयागराज 

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की जर्जर क़ानून व्यवस्था अपराधियों को सरकारी संरक्षण भृष्टाचारी योगी सरकार ने सीएए के नाम पर डॉ कफ़ील को जिसतरह जेल में बन्द करके प्रताड़ित कर रही है कांग्रेस पार्टी अब इस मुद्दे को जनता के बीच जा कर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से डॉ कफ़ील को न्याय दिलाने का काम करेगी !

कांग्रेस अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष अरशद अली ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम के आह्वान पर प्रदेश भर के सभी कार्यकर्ता डॉ कफ़ील की रिहाई को लेकर जनता दरबार में जायेंगे हस्ताक्षर अभियान माध्यम से डॉ कफ़ील को न्याय दिलाने का काम करेंगे जो को २२ अगस्त तक जारी रहेगा वहीं पीसीसी सदस्य फुजैल हाशमी ने  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश भर में इस समय अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है अपराधियों पर चल रहे अपराध के संगीन मुक़दमें वापस लिये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पढ़े लिखे दयावान डॉ कफ़ील पर सीएए के नाम पर २९ जनवरी से मथुरा जेल में बंद करके उनको प्रताड़ित किया जा रहा है

जिसे कांग्रेस पार्टी अब सहन करने वाली नहीं है ! वहीं पूर्व शहर उपाध्याय मोहम्मद असलम ने प्रदेश सरकार पर यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नकारापन के चलते अगस्त २०१७  गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में मासूम बच्चों की ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों में डॉ कफ़ील एक मसीहा बन कर उभरे थे जिससे चौतरफ़ा उनकी तारीफ़ें हो रहीं थीं और योगी आदित्यनाथ सरकार की किरकिरी होगई थी जिसका बदला योगी सरकार डॉ कफ़ील से सीएए के नाम पर निकाल रही है, कोंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण घर घर जा कर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से डॉ कफ़ील को न्याय दिलाकर ही दम लेंगें !!  इस मौके पर अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष साबिर फरीदी परवेज़ सिद्दीकी शेख़ आलमगीर नफीस कुरेशी मो मुतकिन्न मो रियाज़ फैज इलाहबादी अब्दुल हामिद मो अली आदि उपस्थित थे।

अरशद अली नगर अध्यक्ष  अल्प कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?