नवी मुंबई के विधुत महावितरण कम्पनी का मनमानी कारोबार के खिलाफ विरोध

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2020
265

नवी मुंबई कोरोना तथा लॉक डाउन से झूज रहे तुभें विभाग के रहवासियों ने विधुत महावितरण कम्पनी द्वारा भेजे गए दुगना - तिगुना बिजली बिल के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। इस संदर्भ में भाजपा तुर्भ विभाग वॉर्ड क्र. ६९ के नगरसेवक गणेश मेढ़कर, वॉर्ड क्र. ७१ के नगरसेवक अमित मेढ़कर तथा वॉर्ड क्रमांक ७३ के नगरसेवक अंकुश मेढ़कर द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वाशी विधुत कार्यालय के मुख्य अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा गया । ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त तीनों क्षेत्र के रहवासी छोटा - मोटा धंधा व मेहनत -  मजदूरी करने वाले लोग हैं। इन दिनों लॉक डाउन व कोरोना के चलते उनका कारोबार व मजदूरी पूरी तरह बंद है। इस पर विधुत वितरण कम्पनी द्वारा भेजे गए हजारों रुपए का बिल का भुगतान करना उनके लिए नामुमकिन है। नगरसेवकों द्वारा मांग की गई है कि इन परिसरों के बिजली बिल में पूरी तरह छूट दी जाए । नगरसेवकों के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों में रमेश डांगे, राजेश मेढकर , सोनू ढाबले, समर्थ डांगे , राहुल महस्के का भी समावेश था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?