घाटकोपर में बढ़ते कोरोना मरीजों मद्दे नजर नगरसेवक सुरेश पाटिल ने निकाली जन जगरुख रैली

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2020
337


by ;  यशपाल शर्मा 

घाटकोपर : एन वार्ड ,के वार्ड क्रमांक 127-128 के रहिवासिय परिसर में  बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए नगरसेवक सुरेश पाटिल ने अपनी जान जोखिम में डालकर रहिवासिय परिसर का निरक्षण कर ,कवर रहे है वार्ड की जनता को जगरुख ।कोरोना से बचने के लिये लॉक डाउन का उलंगन की बजाये पालन करें ।उपरोक्त अवसर पर एन प्रभाग समिति अधक्षय ,वार्ड के सहायक आयुक्त सहित स्वस्थ विभाग की मनपा अधिकारियों की टीम ने परिसर का निरक्षण किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?