मुंबई के करोना होस्पोटमाने जाने इलाके मे सीआरपीएफ की तैनाती

By: Khabre Aaj Bhi
May 21, 2020
333


रिपोर्ट  विनोद कांबले 

मुंबई: मुंबई में कुछ विभागों में बुधवार को  सीआरपीएफ को तैनात किया गया हैं। इनके तैनाती के बारे में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख इन्होंने केंद्र शासन को अनुरोध करके इसके पूर्व किया था। उसीके परिणाम स्वरूप सीआरपीएफ कि २० कंपनिया महाराष्ट्र के लिये अनुमोदन की है। यह कंपनिया मुंबई, पुणे, मालेगाव, अमरावती, औरंगाबाद आदि जगहों में तैनात रहेगी। कोरोना के बढते प्रभाव की वजह से पुलिस दल को विश्रांम मिले और आनेवाले समय में धार्मिक उत्सव के उपलक्ष पर कानून व सुव्यवस्था निरंतर रहे इस लिये सीआरपीएफ को तैनात किया है।

आज से मुंबई के सॅण्डहर्स्ट रोड स्थित डोंगरी, मस्जिद बंदर स्थित भेंडी बाजार में बुधवार को ,आशिया खंड कि सबसे  ज्यादा घनी जनबस्ती अर्थात धारावी परिसर में आज सीआरपीएफ ने कमान संभाल लिया  है। खबरे आज भी न्युज चॅनेल की ओर से सभी जनता को हृदय पूर्वक आवाहन किया जाता है कि घर में रहो व सुरक्षित रहो, शासन के नियमों का  पालन करे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?