जौनपुर कमिश्नर से बातचीत के बाद प्रधानों ने मनरेगा का कार्य करना किया शुरू

By: Khabre Aaj Bhi
May 02, 2020
536

रिपोर्ट अफसर अली

जौनपुर : मछली शहर राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव और वाराणसी मंडल के कमिश्नर से हुई बातचीत के बाद मनरेगा का कार्य बहिष्कार करने का अपना फैसला वापस लिया कल से सारे प्रधान मनरेगा का कार्य करना शुरू कर देंगे

डॉ मनोज कुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वाराणसी मंडल कमिश्नर से हमारी बातचीत हुई उन्होंने आश्वासन दिया प्रधानों की जो भी समस्या है उसे हम जल्द से जल्द हल करेंगे इसी को देखते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने यह फैसला किया कि सारे प्रधान कल से अपने काम पर लौट रहे हैं और जो भी कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करने का निर्णय लिया नोबेल क्रोना वायरस कोविड-19 हमारे देश में एक महामारी के रूप में दूसरे देश से आया है जिससे हमारे देश में काफी आर्थिक तंगी और दिल्ली में मजदूरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है सम्मानित ब्याह ब्लॉक अध्यक्ष तथा प्रधान गण साथियों आप सभी को जानकारी अवगत कराना चाहता हूं कि हमारी बात कमिश्नर साहब से हुई है

जिन्होंने यह आश्वासन दिया है अभी जो हो गया है उसको ख्याल में रखते हुए आगे से ऐसी कोई कार्यवाही नहीं होगी जिससे आप सभी प्रधानों को अपने मान सम्मान से खिलवाड़ किया जाए! यदि किसी व्यक्ति की शिकायत किसी प्रधान से होता है तो एक हलफनामा देकर शिकायत दर्ज कराएं यदि प्रधान जांच में निर्दोष पाए जाते हैं तो शिकायतकर्ता के ऊपर विदित कानूनी कार्यवाही करके उन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा आई तो मंडल वाराणसी के कहने पर जनपद जौनपुर का विकास कार्य शुरू कराया जाए एक यह भी कहना था कि बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी देते रहें तथा उनका चेकअप भी डॉक्टर से करवाएं और आए हुए लोगों का जॉब कार्ड बनवाएं प्रतिदिन रोजगार दिया जाए जिससे उनका जीवन यापन चलता रहे साथियों राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन जनपद जौनपुर किए गए कार्यवाही प्रधानों को ऊपर तथा प्रधान पद को अपशब्द शब्दों का अधिकारी के द्वारा कहा गया उसकी लड़ाई जारी रहेगी 

जब तक हमारे पद का और हमारे साथियों पर पूर्व में की गई कार्रवाई वापस नहीं लिया जाएगा मुक़दमे हटाए नहीं जाएंगे यह विरोध बना रहेगा कार्य जारी ही रहेगा परंतु जिले पर लाग डाउन होने के नाते हम अपना विरोध नहीं जता पा रहे हैं और हम सब अपने गांव के मजदूरों को सृजन देने का काम करें जिन अधिकारियों के कृत्य से प्रधानों पर कार्रवाई की गई है उन्हें इग्नोर करते हुए हम अपना कार्य जारी रखेंगे परंतु वीडियो धमारा रहेगा जब तक अपने शब्दों का खंडन नहीं कर देते उनके प्रति हमारा संघर्ष जारी रहेगा यदि आगे अब कोई कार्यवाही प्रधान के ऊपर होगी या उन्हें अपमानित किया जाएगा शायद हम भूल जाएंगे कि हमारे देश में लॉक डाउन है

इसलिए उन अधिकारियों से मैं यही कहूंगा कि भारत की स्थिति इस समय महामारी से काफी विकट रूप ला दिया है इसमें हम सभी को डटकर मुकाबला करना है और इससे हराना है लगातार हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी और राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी केहर कथनों का संभव पर याद किया जाएगा हम सभी प्रधान मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे हम जनप्रतिनिधि हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी है अपने गांव अपने देश की अस्मिता बनाए रखें किसी अधिकारी के हम नौकर नहीं हैं अधिकारी अपना काम करें जनप्रतिनिधि अपना काम करें इस समय हर एक लोग के सहयोग की जरूरत है इसलिए अधिकारी गिरी छोड़कर विकास के कार्य में प्रगति लाएं और हर एक प्रधान को सम्मान दिलाएं हर एक प्रधान का सम्मान किया जाए चाहे वह थाना हो या तहसील हो या कलेक्ट्रेड हो या कोई भी सार्वजनिक स्थान हो विपक्षी यदि शिकायत कर रहा उससे हलफनामे पर लिखवा ले उनको जिस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो एक बार जरूर बताया जाए उस प्रधान साथी को उसकी समस्या निपटाया जा सके यदि निपटने लायक हो तो नहीं तो समक्ष अधिकारी से उसकी जांच कराई जाए जांच कराने के बाद यदि प्रधान दोषी नहीं पाया जाता है तो कार्यवाही करने वाले व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई करके उसको दंडित किया जाए!

राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन जौनपुर इसकी मांग करता है साथ में यह भी स्पष्ट करने की कृपा करें कि जो बाहर रह रहे हैं और प्रांत में वह कैसे अपने घर वापस आएंगे क्योंकि लगातार प्रधानों को फोन आ रहा है कि हमको मंगवा लिया जाए यह सरकार व्यवस्था की है आप लोगों के द्वारा हमें लाया नहीं जा रहा है कृपया यह स्पष्ट करने की कृपा करें जिससे सभी लोगों को हम सभी प्रधान अपनी जनता को बता सकें कि उनको कैसे सुरक्षित उनके घर लाया जा सकता है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?