मछली शहर रमजान को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने जारी की नई गाइडलाइन

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2020
844


रिपोर्ट: अफसर अली

जौनपुर:  मछली शहर कोतवाली में जौनपुर अधीक्षक ग्रामीण संजय राय व मछली शहर सीओ व कोतवाल व सभी धर्मों के सम्मानित व्यक्तियों व समाजसेवियों की मौजूदगी में पीस कमेटी की मीटिंग हुई आने वाले रमजान व अन्य त्योहारों को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने दिए दिशा निर्देश रमजान को देखते हुए मस्जिदों में 4 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी और इसका कड़ाई से पालन होना चाहिए यह हम सभी के लिए एक अच्छा विकल्प है अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें वही मार्केट में जो भीड़ उमड़ रही है उसमें सरकारी गाइडलाइन का पालन हो और हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें क्योंकि इस महामारी से निपटने का सिर्फ एक ही विकल्प एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें है 

कोविड -19 महामारी दिन-ब-दिन फैलती जा रही है हम सभी का दायित्व बनता है हम लोग इसका खुद भी पालन करें और लोगों से भी इसका पालन करने को कहें जो लोग शासनादेश का पालन ना करें उनके खिलाफ सख्ती से निपटें और उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करें बिना जरूरत घरों से बाहर ना निकले और ज्यादा से ज्यादा समय अपने घरों में ही बिताएं बहुत ही जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकले ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?