कोरोना महामारी में प्रधानो की जेब भारी, जौनपुर के प्रधानो में धन गबन करने की लगी होड़

By: indresh
Apr 10, 2020
399

इस वैश्विक माहामारी में भी गाव के प्रथम नागरिक नहीं निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

जौनपुर ; मछलीशहर एक ओर जहा केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास जैसे स्लोगन के साथ हर सरकारी योजना का लाभ गाव में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर जिले के ग्राम प्रधान सरकार के महत्त्वाकांक्षी योजना पर पलीता लगा रहे है।स्थानीय विधानसभा स्थित मोकलपुर गाव में ग्राम प्रधान पर वहा के निवासियो ने मनरेगा का पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना-पत्र जिलाधिकारी जौनपुर को लिखा है।गाव के आदिवासी जाती के लोगो का कहना है कि सरकार की कोई भी योजना हो उसका पैसा ग्राम प्रधान निकलवाकर खुद ले लेता है,जबकि हम सभी को 100-200 देकर बहका देता है।यहाँ तक की स्वच्छ भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालय का पैसा भी उन्होंने हड़प लिया है।इसी प्रकार का मामला अभी कुछ दिन पहले भी प्रकाश में आया था,जिसमे जिलाधिकारी जौनपुर ने मनरेगा के पैसे में गड़बड़ी करने वाले प्रधान को खूब डॉट पिलाई थी।हालांकि जिले के प्रधान संगठन के लोगो ने जिलाधिकारी के प्रति विरोध भी जताया था।इसी प्रकार भ्रष्टाचार के मामले अमूमन जिलेभर में व्याप्त है।पर प्रधानो पर कोई कार्यवाही न होने पर ग्राम प्रधान मनमानी लूट-खसोट मचाये हुए है।अब देखना तो यह दिलचस्प होगा कि जब इस महामारी में ये प्रधान महाशय अपनी जेब भारी करने में जुटे हुए है तो आम दिनों में तो इनके कारनामे आसमान पर होंगे।और इस भ्रष्टाचार पर जिलाधिकारी जौनपुर किस प्रकार अंकुश लगाते है।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?