दो समुदायों के बीच में हुआ खूनी संघर्ष दर्जनों घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 03, 2020
1625

 रिपोर्ट: अफसर अली


जौनपुर, मछली शहर कोतवाली जलालाबाद अंबेडकर नगर गांव में गौतम बस्ती व पटेल बस्ती के बीच हुआ खूनी संघर्ष दर्जनों लोग हुए घायल मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स मामले को काबू में किया एंबुलेंस की मदद से घायलों को मछली शहर सीएससी पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है जिसमें सचिन गौतम पुत्र फूलचंद 25 वर्ष व जय कुमार पटेल पुत्र मोलई पटेल को जिला अस्पताल तत्काल रेफर कर दिया

मुर्दा गाड़ने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया पटेल बस्ती के लोग एक मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था उसको गाड़ने के लिए गौतम बस्ती के आगे एक नाला है उसी के बगल में हमेशा से यह लोग अपने मुर्दों को गाड़ते चले आ रहे हैं उस दिन भी जब बच्चे को लेकर यह लोग गाड़ने गए तो कुछ गौतम बिरादरी बच्चे वहां मछली मार रहे थे बोले कि यहां हम लोग आते जाते हैं यहां पर मुर्दा ना गाड़े थोड़ा आगे गाड़ दो इसी बात को लेकर दोनों समुदाय के बीच में वहीं पर मारपीट हुई और मामला शांत हो गया और वो लोग बच्चे को दफना कर अपने अपने घर चले गए।



खबरें आज भी  रिपोर्टर अफसर अली दोनों समुदाय से बातचीत की जलालाबाद अंबेडकर नगर गौतम बस्ती के लोगों ने लगाया आरोप विजय प्रधान, शिवकुमार, व कोटेदार प्रवीण कुमार गल्ला देने के बहाने प्लानिंग के तहत गौतम बस्ती के लोगों को बुलाया और जब यह लोग गल्ला लेने के लिए वहां पहुंचे तो पटेलों ने उन्हें जात सूचक भद्दी भद्दी गालियां देने लगे के और वहां पटेल बस्ती के लोगों ने उन पर हमला कर दिया जबकि पटेलों का आरोप है कि गौतम बस्ती के लोग पूरी प्लानिंग के तहत हमारे गांव पर हमला कर दिया इसी के बीच में दोनों समुदाय को बीच में खूब लाठी-डंडे हसिया चले जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए।

घायलों में लालमणि गौतम पुत्र बच्चू 50 वर्ष फूलचंद गौतम पुत्र बैजनाथ 58 वर्ष लाल बहादुर पुत्र मथुरा 36 वर्ष सचिन पुत्र फूलचंद 25 वर्ष सुरेंद्र पुत्र फूलचंद 28 वर्ष मोतीलाल पुत्र बाबूलाल 45 वर्ष प्यारेलाल पुत्र बाबूलाल 55 वर्ष विनोद पुत्र गंगाराम 38 वर्ष मनोज कुमार पुत्र प्यारेलाल 35 वर्ष संतोष कुमार पुत्र प्यारेलाल 28 वर्ष अमन गौतम पुत्र मनोज कुमार 17 वर्ष जय कुमार पटेल पुत्र मोलाई पटेल, सियाराम राम पटेल, रामजस पटेल, शिव कुमार पटेल, अजय कुमार पटेल, अमित पटेल पुत्र शिव कुमार, कोतवाली मछली शहर का सराहनीय कदम तत्काल मौके पर पुलिस फ़ोर्स पहुंचकर मामले को काबू में किया नहीं तो हो सकती थी बड़ी घटना जा सकती थी कइयों की जान दोनों समुदायों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कर रही आगे की जांच कर रही है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?