मोबाइल शौचालय तोड़कर भंगार में बेचने की घटना उजागर होने से मनपा अपनी जिम्मेदारी से झाड़ पल्ला

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 01, 2020
412

दो महीने से अधिक समय से जल के खाक है मोबाइल शौचालय खुले में शौच करने की लिये मजबूर निवासी

मुंबई मनपा एम पूर्व अंतर्गत वार्ड क्रमांक 135 - के मानखुर्द मंडाला,इंदिरानगर  रहिवासिय  क्षेत्र के गणेश मंदिर और सपा कार्यालय के आगे खाली पड़े मैदान के कोने पर खड़ा किया गया मनपा घनकचरा विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय सपा विधायक अबु असीम आज़मी के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न खुले में शौचालय की समस्या से ग्रस्त वार्डो में मोबाइल टॉयलेट स्थापित किया गया था।कहा जाता है कि आज दो महीने पहले वहीं मोबाइल शौचालय को दो दिन पूर्व क्षेत्र के नशेड़ियों द्वारा फिर से उसी शौचालय  को हथौड़ा चलाकर तोड़कर भंगार में बेचने की घटना की खबर को खबर आज भी ने अपनी खबर से मामले को उजागर कर के एम पूर्व मनपा की घनकचरा विभाग के अधिकारियों कि लापरवाही खुलकर सामने आई है ।उपरोक्त मामला खबरें आज भी की खबर का मनपा के संबंधित महकमे का असर ऐसा हुआ कि मनपा एम वार्ड पूर्व के सहायक आयुक्त सुधांशू द्विवेदी ने सीधे कहा कि वहां पर ऐसी कोई घटना की हमे शिकायत नहीं मिली है ,बाद में कहते है स्थानीय जनता शिकायत करेने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा ।

उल्लेखनीय तौर पर साइट का दौरा करने पहुंचे मनपा अधिकारी ने पत्रकार को बताया कि वहां कोई ऐसी मोबाइल गाड़ी ही नहीं है  ,आज उसी जगह पर अपने सह अधिकारियों के साथ जाकर घटनास्थल पर फिर दौरा कर कहेते है कि कोई एविडेंस देने वाला नहीं है । कुछ इसी तरह का मिलता जुलता बयान जोन -5 के मनपा उपायुक्त भारत मराठे ने कहा कि एम वार्ड पूर्व में इस संबंध  में शिकायत दर्ज करें तुरंत करवाई की जायेगी दोषी लोगो के खिलाफ वहीं मामले को लेकर जब जोन 6 के डीसीपी शशि मीना से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हों पाया ।जबकि मामले में मानखुर्द पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक प्रकाश चौगुले से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि हमारे पास शिकायत आने की सबूत में मिलने के बाद शौचालय को तोड़कर भंगार में बेचने वाले दोषी यो के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।वही सपा विधायक अबु असीम आज़मी ने प्रतिक्रिया स्वरूप पत्रकार द्वारा पूंछने पर उन्होंने कहा दोषियों के खिलाफ पुलिस में में मामला दर्ज करूंगा ।गौरतलब हो कि शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र से अबु असीम आज़मी का क्षेत्र खुले में शौचालय की समस्या से ग्रस्त निवसी है। इतने बड़े इलाके मे कमी शौचालय के चलते जनता आधुनिक शौचालय बनाने मांग कर रही है। 

पिछले 15 वर्षों से वार्ड क्रमांक 135 के  मानखुर्द मंडाला इंदिरानगर ,गणेश मंदिर के आगे खाली पड़े मैदान में विधायक के सहयोग से मोबाइल शौचालय की स्थापित किया गया था ।उसी शौचालय को क्षेत्र के आसमजिकतातवो ने पहले आग के हवाले कर दिया ,फिर उसके खड़े ढांचे को परसो हथोड़े से तोड़कर भंगार  में बेचने का मामला उजागर हुआ है ।मामला उजागर होते ही मनपा एम पूर्व  संबंधित विभाग के अधिकारी से लेकर वरिष्ठ मनपा अधिकारी तक अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में लागे है ।अब देखना यह होगा कि क्या मनपा मोबाइल शौचालय तोड़कर भंगार में बेचने वाले दोषियों के ऊपर क्या कार्रवाई के तौर पर एफआईआर दर्ज करवायेगी। 

इस संबंध में मुंबई  मनपा की महापौर किशीरी  पेडणेकर से पत्रकार ने संपर्क किया तो उन्होंने मनपा की संपत्ति को लॉक डाउन का फायदा भुकमरी,दारू पिने के लिये मोबाइल शौचालय तोड़कर भंगार में बेचने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?