लॉक डाउन ने किया गरीबों बुरा हाल उनके सामने खड़ा हो गया रोटी का मसला

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 01, 2020
507


रिपोर्ट:अफसर अली

जौनपुर मछली शहर के बीच ग्राम पंचायत रैय्या गुलजार गंज पूरे गांव में जो रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूर हैं उनके लिए सबसे बड़ा मसला रोटी का हो गया है सरकार की तरफ से कोई मदद अभी तक ना मिलने की सूरत में उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है ना ग्राम प्रधान ना प्रशासन अभी तक इस गांव में कोई भी सरकारी मदद नहीं पहुंची। 

गुलजारगंज के रहने वाले अशोक एजेंसी के मालिक व समाजसेवी अशोक कुमार उमर वैश व उनके भाई अरविंद कुमार उर्फ बाबा ने गांव के सभी गरीब जनता की समस्या को देखते हुए समाजसेवी अशोक उमर वैश उनकी मदद करने का फैसला किया और अपनी तरफ से पूरे गांव में खाने-पीने की सामग्री व मास्क और साबुन घर-घर जाकर गरीबों में वितरण किया और आश्वासन दिया कि जहां तक हो सकेगा हम आगे भी आप लोगों की मदद करते रहेंगे

 खबरें आज भी के रिपोर्टर अफसर अली ने गांव का दौरा कर गांव की स्थिति जानने की कोशिश की तो कई लोग तो मीडिया के सामने रोने लगे साहब हमारे घर में खाने को नहीं है अब हम क्या करें हम लोग रोज मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का पेट पालते थे अब ना तो हमारे पास काम है ना तो हमारे पास पैसा हम सब कहां जाए ना गांव का प्रधान कोई मदद करता है ना सरकार हम लोग कहां जाएं कैसे जिए हम लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या पेट भरने का है हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है यह कब तक और कितना दिन तक चलेगा और हम लोगों का क्या होगा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?