गावों में भी दिखा लॉक डाउन का असर,कही-कही जीवन पर जीविका भारी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 25, 2020
252

मछलीशहर: कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद पूरे भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन प्रभावी हो गया है।शहर से लेकर गावों तक पूरा भारत बंद है।मछलीशहर क्षेत्र के भी लोग अपने-अपने घरो में ही देखे गए।लोगो का मानना है कि जान है तो जहान है।देशहित में लोग अपने घरो में ही रहने को तैयार है।हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिहार से आये क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूर नए मकान की ढलाई व अन्य कार्यो में लगे देखे गए।यहाँ जीवन के आगे जीविका भारी दिखी।मजदूरो ने बताया कि हम सभी पंजीकृत मजदूर नहीं है ऐसे में राज्य सरकार द्वारा अनुदानित राशि भी हम तक नहीं पहुचेगी।ऐसे में बिहार से आकर यहाँ रोजी-रोटी के लाले पड़ जायेगे।इसी प्रकार कुछ लोग शाम होते-होते कुछ जरुरी कार्यवश लोग सड़को पर देखे गए।हालांकि कि इनकी संख्या नगण्य थी।ज्यादातर लोग अपने घरो में ही मौजूद रहे।लोग किसी भी कीमत पर इस कोरोना बिमारी को हराना चाहते है।इसके लिए सरकार के साथ कदमताल करते हुए किसी भी परिस्थिति में चलने को तैयार दिखे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?