हिंसा मे हेड कॉन्स्टेबल की मौत के बाद एक शख्स ने भी तोड़ा दम

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 24, 2020
478

दिल्ली मे पेट्रोल पंप व पुलिस चौकी को किया आग के हवाले धारा 144 लागू 


दिल्ली : भजनपुरा और जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठे लोग सोमवार को हिंसक का रूप ले लिया । जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों और घरों में आग लगा दिया गया 

 दिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाला की मौत

  

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई झड़पों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रतनलाला की मौत हो गई पुलिस वुभाग के अधिकारियों की तरफ से पुष्टि की गई है । जब कि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए। सीएए समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों ने एक दूसरे पर पथराव किया और फिर घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। इसके अलावा चांदबाग और भजनपुरा इलाकों में सुबह 10 बजे से लेकर दीपहर 12 बजे तक भारी पथराव किया है  सीएए कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसा की हुई है । दिल्ली में हिंसा को देखते हुए दिल्ली के कई मेट्रो उद्योग भवन,पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इससे पहले जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव,शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया। इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?