ट्रांसफार्मर खराब होने से करंट जमीन पर उतरता कई लोग घायल जनता मे भाय का महोल

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 19, 2020
386


रिपोर्ट: मेराज अहमद 

बहराइच :  जनपद बहराइच विकासखंड फखरपुर ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर मे 14 दिन सेट्रांस फार्मर खराब होने कि वजह से करंट जमीन पर उतरता रहा है  करंट के चपेट में एक बकरी की मौत वहीं हो गई थी  और 12 वर्ष के बच्चे जिसका नाम अलीम था वह खंभे के साइड से जा रहा था उसको भी बुरी तरीके से करंट का झटका लगाने से बुरी त्राह से घायल हो गया  इशी ततः से आए दिन अनेक प्रकार कि बिजली के खंभे से करंट जमीन पर उतरने से अनेक प्रकार कि घटनाए  होती  है  इस विषय में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया हम लोग भले ही कितना फोन अधिकारियों को करते हैं मगर पावर हाउस  के अधिकारी  फोन उठाते हैं ना ही कोई बात करते हैं

इस संबंध में आज स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी काम नहीं करते है । जिसकी वजह से लोगों के दिल में दहशत का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है इस बात से पावर हाउस फखरपुरजूनियर अभियंता  विजय तिवारी इस मामले को लेकर  लापरवाही  बरत रहे है ।  जबकि खबरे आज भी के पत्रकार मेराज अहमद ने पिछले हफ्ते में फोन के माध्यम से बिजली विभाग को इस सभी मामले मे  जानकारी देने के  बावजूद भी अभी तक बिजली विभाग के अधिकारियों के कान मे  जु रेंग नहीं रहा है क्या अधिकारी कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है   आखिर देखना यह है कि कब तक चलेगा बिजली विभाग के अधिकारियों का नाटक क्या होगी इस समेस्या का समाधान होगा । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?