शिवसेनापार्टी के वार्ड क्र.141 के नगर सेवक विठ्ठल लोकरे 1386 मतों से विजयी

By: Izhar
Jan 10, 2020
781

मुंबई: मनपा एम पूर्व विभाग में कांग्रेस के नगर सेवक विठ्ठल लोकरे ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर शिवसेना पार्टी में चले गये जिसके बाद वार्ड क्रमांक 141कई महीनों से खाली पड़ा था। जिसके बाद जनवरी में उप चुनाव की घोषणा किया गया जिसमे कुल अलग अलग पार्टी के कुल 18 लोग चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे थे। 

 9 जनेवारी गुरुवार को मतदान किया गया और 10 जनेवारी को वोट की गिनती करने के बाद भाजपा के उमीदवार दिनेश(बबलू)पांचाल को कुल 3042 वोट मिला ।शिवसेना पार्टी को कुल 4427 वोट मिला 1386 वोट से विठ्ठल लोकरे भारी मतों से विजयी होगये। जिससे शिवसेना के कार्यकर्ताओं में उल्लास है मीडिया से बात करते की  लोकरे ने बताया कि जनता ने सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे साहेब को पहली गिफ्ट दिया । 

वार्ड क्र'141 में कुल 13476 वोट मिला जिसमे किसको कितना वोट मिला अवघडे चंद्रेकांत बलीराम 28 वोट, संदीप बनसोडे 34, सुभाष मनोहर चुकाटे 39, संबोधि राम चन्द्र काम्बले 618, मोहम्मद अल्ताफ काजी 708, जमीर खान भोले1486, खुर्शीद नाजिर खान 42, इमामुद्दीन सद्दाम हुसेन खान 508, तुफैल करकतुल्ला खान 1787, भीमराव अमोल श्रीसागर 106, विठ्ठल गोविंद लोकरे,4427, किशोर किसान मोरे 383, दिनेश बबलू पांचाल 3042, अनिल गुलाब साठे 144, अब्दुल कलाम सावंत 33, इंतेखाब आलम शेख अथर10, इब्राहिम इजाइल शेख 05, महबूब अब्दुल करीम शेख 21, नोटा को 55 वोट मिले हैं


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?