मछली शहर लेखपाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2020
771

 रिपोर्ट : अफसर अली

जौनपुर :मछली शहर तहसील के अंतर्गत सुजानगंज क्षेत्र के बेलवार के राजस्व निरीक्षक कमल कुमार यादव को पैमाइश के मामले मे पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम वाराणसी द्वारा ग्राम उमरपुर से कल गिरफ्तार किया गया है आरोपी  को रंगे हाथों पकड़ने के बाद टीम संबंधित लेखपाल को लेकर मछली शहर कोतवाली पहुंच कर कागजी कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत कर रात 8:00 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो गई।सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी बुद्ध नरायन मिश्रा की बहू रीता देवी मिश्रा व एकता मिश्रा के नाम जमीन थी जिसकी पक्की पैमाइश के लिये उपजिलाधिकारी मछली शहर के न्यायालय में धारा 24 उप्र राजस्व संहिता के अंतर्गत अधिवक्ता नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के माध्यम से मुकदमा दाखिल किया था

उपजिलाधिकारी मछली शहर ने 10 अप्रैल 2019 को भूमि की पैमाइश के लिये राजस्व निरीक्षक बेलवार कमल बहादुर यादव को आदेश जारी दिया था मुकदमे की पैरवी कर रहे बुद्ध नरायन का आरोप है कि कानूनगो व लेखपाल मिलकर पैमाइश के लिये 10 हजार रुपये की मांग की छ माह तक दौडा़ने के बाद पांच हजार में पैमाइश करने के लिये राजी हुये तहसील के चक्कर काट रहे काश्तकार ने इसकी लिखित शिकायत एन्टी करप्शन टीम वाराणसी को 6 जनवरी 2020 को दीया एंटी करप्शन टीम ने इसकी जांच की तो शिकायतकर्ता के आरोप सत्य पाए गए बुधवार को पैमाइश की तिथि नियत थी।  एन्टी करप्‍शन टीम ने केमिकल लगे पांच हजार रुपये काश्तकार को देकर पैमाइश स्थल उमरपुर में भेज दिया।

.खबरें आज भी के रिपोर्टर अफसर अली कारवाई करने आई एंटी करप्शन टीम  के अधिकारी व पीड़ित से बातचीत की तो उन्होंने मीडिया से बताया खेत पैमाइसकरने के आवज मे लेखपाल ने पैसे की माँग कर रहा था जिसकी सिकायत एंटी करप्शन टीम से किया गया था । जिसके चलते एंटी करप्शन टीम  वाराणसी ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सूचना देकर कार्यालय से राजीव कुमार श्रीवास्तव व शैलेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंची।  इसी बीच काश्तकार से पैमाइश कर रहे कानूनगो ने उमरपुर पुलिया पर पांच हजार रुपये जैसे ही लिया तो एन्टी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पांच हजार की नोट भी बरामद कर ली एंटी करप्शन टीम ने मछली शहर कोतवाली लाकर आरोपित का हाथ धुलवाया तो केमिकल का लाल रंग कलर निकलने लगा जिससे प्रमाण मिल गया। टीम द्वारा कानूनगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज वाराणसी के लिए रवाना हो गए आज 9.1 2020 आरोपी को  एंटी करप्शन की अदालत में पेश किया गया । 

 कारवाई करने आई एंटी करप्शन अधिकारी एंटी करप्शन वाराणसी के संतोष कुमार दीक्षित व अपराध निरीक्षक सुरेंद्र नाथ दुबे, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय लाल, प्रधान कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल पुनीत कुमार सिंह ,सुमित कुमार भारती व चालक अश्वनी कुमार पांडे मौजूद रहे । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?