निर्भया गैंगरेप मामला: चारो आरोपियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे दी जाएगी फांसी

By: Izhar
Jan 07, 2020
437

 मुंबई :  दिल्ली आखिरकार 8 साल बाद निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया गया. इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की. इस दौरान मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं. गौरतलब है कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है।

 इस मामले में चार दोषियों में से एक के पिता ने फांसी को टालने का लिए इस मामले के इकलौते चश्मदीद के खिलाफ झूठी गवाही देने के आरोप में एफआईआर से जुड़ी उनकी मांग को अदालत ने सोमवार को खारिज कर दिया।पहले दोषियों की पुनर्विचार याचिका हुई खारिज।हालांकि 19 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला लेते हुए दोषियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद दोषियों को फांसी की सजा देने की संभावना बढ़ गई है। दोषियों के पास दो विकल्प वैसे दोषियों के पास अब दो ही विकल्प बचे है- एक क्यूरेटिव अर्जी लगा सकता है दूसरा दया याचिका दे सकता है। लेकिन निर्भया गैंगरेप मामले को कोर्ट ने पहले ही जघन्यतम श्रेणी में रख दिया है जिससे दोषियों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर गया है।चारो आरोपियों को एक साथ एक ही जगह दी जाएगी फासी जिसके लिए फांसी तख्त बढ़ाकर 4 किया गया। 

 जेसीबी मशीन की सहायता से इस काम को जल्द पूरा किया गया है। इस मशीन की सहायता से तख्त और सुरंग दोनों बनाए गए है। तख्तों के नीचे सुरंग बनाई जाती है। सुरंग से ही मृत शरीर को बाहर निकाला जाता है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?