मीरगंज 70 लाख की हाथी हाईटेंशन बिजली के तार की जद में आने से हुई मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 01, 2020
434

जौनपुर:  मछली शहर तहसील के अंतर्गत मीरगंज भटहर गांव का है मामला हाईटेंशन तार की जद में आने से 70 लाख की हाथी की हुई मौत रात में पीलवा हाथी को सीकड़े से बांधकर सोया था सुबह जब उठा तो देखा हाथी गायब थी उसने इधर उधर देखा हाथी नहीं दिखी काफी खोजबीन करने के बाद मालूम पड़ा हाथी किसी खेत में मरी पड़ी हुई है पिलवान हाथी खोजते पहुचा तो देखा घटना स्थल पर हाथी पड़ी हुई है और उसका सूंड कटा हुआ है इसकी सूचना उसने हाथी मालिक को दी हाथी मालिक रोते बिलखते पहुचे मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से घटना स्थल पर हाथी को दफना दिया गया ।

भदोही जिले के सुरियावा थाना के  अबरना निवासी सभाजीत पाण्डेय ने पांच माह पहले गोरखपुर से 70 लाख की हाथी खरीदा था 15 दिन पहले पीलवान मनापुर निवासी सहदेव पाण्डेय अपने साथ अबरना के बडकऊ  व कप्तान तथा भदोही के सहबान के साथ हाथी लेकर निकले थे वह गांव गांव घुम रहे थे मंगलवार शाम चार बजे वह घूमते घुमते भटहर गांव मे साईनाथ कुटी मदिर के पास पहुचा तो रात वही डेरा डाल दिया हाथी को रस्सी व सिकडे से बांध कर रात दस बजे तक सभी सो गये रात मे हाथी सिकडे को तुडा कर शेर बहादुर सिह के गेहु के खेत मे पहुच गया और काफी नजदीक से गुजर रहे हाईटेन्शन तार को अपनी सोड से पकड लिया जिससे उसकी सोड कट कर अलग हो गयी और रात मे ही हाथी मर गया सुबह 6 बजे जब पीलवान सो कर उठा तो देखा हाथी गायब है वह अगल बगल ढुढते खेत मे पहुचा तो हाथी मरा देखा इसकी जानकारी होते ही अगल बगल के लोगो की भीड जुट गयी पीलवान ने हाथी मालिक को सुचना दिया तो वह परिवार सहित रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुच गये जेसीबी की मदद से हाथी को वही गड्ढा खोदकर दफना दिया गया । 

मालिक सभाजीत पाण्डेय ने बताया की पांच माह पहले गोरखपुर से 70 लाख मे खरीदा था वह उसे मुम्बई ले जाते वहा उनके पास चार और हाथी है जिसका इस्तेमाल शादी विवाह और फिल्म सूटिंग मे भाडे के रुप मे करते है मरे हुए हाथी की उम्र 20 साल थी|


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?