जब रुकी ट्रेन को यात्रीयो ने दिया धक्का

By: Riyazul
Dec 04, 2019
299

जौनपुर:  जघंई मीरगंज जौनपुर के जंघई जंक्शन पर बुधवार की शाम लगभग तीन बजे मालगाड़ी का इंजन ट्रैक पर फंस जाने की वजह से कई ट्रेनों को रोकना पड़ा। बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी से इंजन विद्युतीकरण ट्रैक से आगे बढ़ गया था। ट्रैक पर फंसे इंजन की वजह से कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेल कर्मियों को गलती का अहसास होने के बाद आस-पास के लोगों को बुलाकर इंजन को प्वाइंट पर ले जाने का काफी देर तक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दूसरे इंजन की सहायता से आगे बढ़ चुके इंजन को किसी तरह वापस किया गया। बताते हैं कि इंजन को सीमा से अधिक बढ़ते ही प्वाइंट फेल हो गया। इसके बाद काशी एक्सप्रेस को पूर्वी आउटर पर व सारनाथ एक्सप्रेस को पश्चिमी आउटर पर रोकने के साथ ही पवन एक्सप्रेस स्टेशन पर आधे घंटे रोकना पड़ा। मामला बिगड़ता देख रेलकर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे। यात्रियों की मदद से इंजन के न हटने के बाद दूसरा इंजन बुलाकर किसी तरह उसे हटाया गया, जिसके तकरीबन आधे घंटे बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। स्टेशन अधीक्षक जंघई शिव कुमार ने बताया कि तकनीकी खामी की वजह से यह दिक्कत हुई थी, जिसे थोड़ी देर में दुरुस्त कर लिया गया।लेकिन इंजन को धक्का देना एक नजीर बन गया है।जिसकी चर्चा लोग करते नजर आए।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?