जौनपुर:सदर तहसील स्तरीय दिव्यांग समेकित खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई,

By: Riyazul
Dec 03, 2019
381



जौनपुर: सिकरारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्शा विकास खण्ड बक्शा में तहसील स्तरीय दिव्यांग समेकित खेल कूद प्रतियोगिता कराया गया जिसमे तहसील के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की शुरुआत BEO बक्शा के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों द्वारा सरस्वती वन्दना गीत प्रस्तुत किया गया ,दिव्यांग बच्चियों द्वारा बैच अलंकरण किया गया आई टी द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया पुनः बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया


इसके बाद BEO सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा झंडी दिखाकर खेल प्रारम्भ किया गया जिसमें पहला( 1)गेम जलेबी दौड़ में प्रथम रीतू,द्वितीय काजल तृतीय कोमल( 2 )केला दौड़ में प्रथम करन द्वितीय शैलेश तृतीय अनुज (3 )टॉफी दौड़ में शालू द्वितीय सेजल तृतीय अंशिका (4 )गोली चम्मच दौड़ में प्रथम रिया द्वितीय रेशम तृतीय सेजल( 5 )बम में दम में प्रथम शैलेश द्वितीय अनुज तृतीय घनश्याम, हर्ष (6 )50मीटर दौड़ मे प्रथम सददाम द्वितीय ओम तृतीय अनुराग (7)100 मीटर दौड़ में प्रथम रेशम,द्वितीय शालू तृतीय अनामिका ,50 मीटर दौड़ बालिका प्रथम मनीषा द्वितीय लाजो, तृतीय काजल ने स्थान प्राप्त किया । 



कार्यक्रम का संचालन पूर्व ए बी आर सी लालसाहब यादव ने किया रेफरी का काम आई टी शैलेन्द्र सिंह (आई टी संघ के अध्यक्ष )के द्वारा किया गया सहयोग बक्शा आई टी प्रमोद कुमार माली ,अशोक कुमार गुप्ता, अभिलाषा श्रीवास्तव, अरुणा सिंह, सतीश चन्द्र मौर्य, संतोष यादव,मनोहर, सत्यनारायण, संतोष मिश्रा, आदि कार्यक्रम में
विशेष सहयोग, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन नूतन गुप्ता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्शा के प्रधानाध्याअपक शिवेंद्र कुमार सिंह मधुलिका अस्थाना,श्यामलाल मौर्य, ब्रह्मशील यादव राकेश सिंह,शीलेन्द्र सिंह  आदि लोग उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?