डीएम ने ब्लॉक अधिकारियों व प्रधानों के साथ की बैठक कर दिया दिशा निर्देश

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 01, 2019
557

 रिपोर्ट : अफसर अली

जौनपुर: मछलीशहर 30 नवंबर ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी दिनेश सिंह सीए चसी मछली शहर अधिक्षकRP विश्वकर्मा व ग्राम सचिवों एवं प्रधानों के साथ बैठक किया साथ ही गांव में कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस मौके पर उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी गौशाला को लेकर चिकित्सक एवं सचिव को निर्देशित किया इसी क्रम में उन्होंने सचिव को आदेशित किया कि गांव में आवारा पशु दिखायी दे तो उनको पकड़कर गो आश्रय में पहुंचायें गांव में किसानों के फसल बर्बाद होने पर समस्त दायित्व ग्राम प्रधान एवं सचिव का होगा साथ ही विद्यालय के कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिव को 10 हजार रूपये का ईनाम देने की बात कही सचिव को दिया आदेश गांव में समस्त कार्यों का विवरण प्राथमिक विद्यालय के दीवाल पर अंकित करें विकास खंड अधिकारी से कहा कि सभी सफाई कर्मचारी गांव में कार्य करेंगे किसी के वेतन रसीद को ग्राम पंचायत सचिव यह देखकर हस्ताक्षर करेंगे कि क्या वह गांव में सफाई का कार्य कर रहा है या नहीं इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनते हुये समबन्धित अधिकारियों को निस्तारण का आदेश दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा गाॅव अब शहर के जैसा रोड हो उसके लिये सभी गाॅव मे अब इंटरलाकिंग या सिमेंटेड सड़क बनाया जाये। 

वृद्धा पेंशन 282 विधवा पेंसन 185 शादी अनुदान 33 व नये पात्रो को जल्द से जल्द फार्म भरा जाय और उन्हें ऑनलाइन करा कर पात्रों को इसका लाभ पहुंचाया जाए स्वास्थ विभाग जन कल्याण सिविर का बैनर लगा के लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें

प्रधान मंत्री आवाष योजना की सूची गाव मे लगवाए जाएं जिससे अपात्र लोगों की पहचान कर इसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाएं जो लोग सौचालय से वंचित रह गए हैं उन को 10 दिसंम्बर तक पूरा कराने का दिया आदेश वही गांव में बने सड़कों की लागत की सूची लगवाएं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?